Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 8:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मेला में वरिष्ठ वृद्ध अग्र माता-पिता सहित विविध सम्मानःप्रतियोगिताओं में जलवा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री अग्रसेन मेला महोत्सव की रही धूम


हाथरस-7 अक्टूबर। अग्रकुल प्रवर्तक एवं अग्र शिरोमणि महाराजा श्री अग्रसैन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा एवं दो दिवसीय मेला महोत्सव के तहत श्री अग्रवाल सभा द्वारा दो दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल आगरा रोड पर आयोजित जिसमें अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, मेला संयोजक दीपेश अग्रवाल सर्राफ, प्रमुख उद्योगपति एवं एसएसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेशचंद्र सेकसरिया द्वारा महाराजा श्री अग्रसैन जी की विशालकाय मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया।


अग्रकुल प्रवर्तक एवं अग्र शिरोमणि महाराजा श्री अग्रसैन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा एवं दो दिवसीय मेला महोत्सव के तहत श्री अग्रवाल सभा द्वारा दो दिवसीय मेला महोत्सव के प्रथम दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर, मेहंदी महिला प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर, बाल कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता, डांस किड्स प्रतियोगिता, डांस जूनियर प्रतियोगिता आयोजित की गईं।
अग्रवाल महिला सभा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें बच्चों द्वारा समाज को संदेश देने वाला बहुत ही सुंदर नाट्य प्रस्तुत किया गया। मेले में अग्र महिलाओं एवं अग्र बंधुआंे की भारी भीड़ उमङी और पूरा मेला अग्र बंधुओं की भीड़ से खचाखच भरा हुआ नजर आया।


मेला महोत्सव में सर्वप्रथम अग्रवाल सभा द्वारा वरिष्ठ वृद्ध अग्र माता-पिता को सम्मानित किया गया। जयंती संयोजक नवनीत गर्ग व सहसंयोजक मनीष मित्तल, राजेश अग्रवाल एवं संजय गर्ग द्वारा महाराजा अग्रसैन, महारानी माधवी स्वरूप तथा राजकुमार व नागकन्याओं को सम्मानित किया गया।
मेला महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में वैद्य स्वदेश अग्रवाल तथा मेला सहसंयोजक देवेंद्र गोयल रंग वाले, सीए शुभम जैन, सौरभ अग्रवाल सर्राफ व अनुराग गर्ग लाइट वालों द्वारा मेधावी छात्र छात्रा सम्मान एवं विविध पुरुस्कार वितरण किए गए।
इस मौके पर श्री दाऊजी महाराज रेवती मैया सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एड. द्वारा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, मेला संयोजक, जयंती संयोजक का दुपट्टा एवं पगड़ी व माला पहनाकर तथा स्मृति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल सभा द्वारा भी वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल अग्रवाल एड. तथा उनके साथ सभी पधारे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतुल आंधीवाल एड. ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जयंती एवं मेला कार्यक्रमों की सराहना की।
मंचासीन अतिथियों में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी उद्यमी श्याम बिहारी अग्रवाल, महामंत्री विनोद अग्रवाल एड., कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले, मुख्य अतिथि वैद्य स्वदेश अग्रवाल, मेला महोत्सव संयोजक दीपेश अग्रवाल सर्राफ, जयंती संयोजक नवनीत गर्ग, पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, दाऊजी मेला शिविर संयोजक राकेश अग्रवाल दाल वाले, पत्रिका संपादक कैलाश चंद्र भगतजी, दिलीप पोद्दार एड. एवं दिनेशचंद्र सेकसरिया मंचासीन थे।
मेला महोत्सव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल दाल वाले, बर्तन व्यवस्थापक निरंजनलाल अग्रवाल डब्बू, राजेश तायल, मनीष अग्रवाल पीपा, सुरेशचंद्र ठेकेदार, वैद्य नीरज अग्रवाल विजयगढ़ वाले, रुपेश गर्ग, अनिल मित्तल, प्रदीप बंसल, दिलीप मित्तल, सुरेश अग्रवाल बर्तन वाले, रॉबिन लोहिया, गौरव अग्रवाल बॉबी, मोहनलाल सिंघल बैग वाले, गोविंद शरण अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, भगवत स्वरूप गर्ग, अरविंद अग्रवाल चप्पल वाले, गौरव तायल आदि सैकड़ों की संख्या में अग्र बंधु उपस्थित थे। मंच का सफल संचालन गिरधर गोपाल अग्रवाल सीए द्वारा किया गया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर