Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

मेला में मुकाबला-ए- कब्बाली का जोरदार मुकाबला आज रात प्रख्यात कव्वाली गायक नौशाद साबरी एवं गुलनाज साबरी में होगी जोरदार भिडन्त

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस -17 सितंबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 113 वां लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आज 17 सितंबर की रात्रि को विशाल मेला पंडाल में जोरदार एवं ऐतिहासिक मुकाबला- ए- कब्बाली का आयोजन होगा और मुकाबला-ए- कब्बाली में प्रख्यात कब्बाल नौशाद साबरी एवं गुलनाज साबरी के बीच जोरदार रोमांचक मुकाबला होगा और जनता को बेहतरीन कब्बलियां सुनने को मिलेंगी।
मुकाबला-ए-कब्बाली कार्यक्रम के संयोजक एवं एआईसीसी कोऑर्डिनेटर लोकसभा मथुरा शरद उपाध्याय नंदा ने बताया कि मुकाबला-ए-कब्बाली का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बृज प्रांत के अध्यक्ष योगेश दीक्षित करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार होंगे।
उन्होंने बताया कि मुकाबला-ए-कब्बाली में अंतरराष्ट्रीय कब्बाल जो मुकाबले में माहिर हैं नौशाद साबरी एवं गुलनाज साबरी अपनी कब्बाली प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि अबकी बार गांव देहात सभी जगह से कब्बाली में हजारों की संख्या में भीड़ कब्बाली को देखने के लिये आ रही है एवं सोशल मीडिया के द्वारा भी प्रचार किया गया है। देखने दिखाने लायक मुकाबला- ए-कब्बाली होगी।
कार्यक्रम की व्यवस्था में साकेत पाराशर, योगीराज उपाध्याय, उदय राज उपाध्याय, विवेक उपाध्याय, साकेत पाराशर, विवेक कौशिक, शशांक पचैरी, डॉ. अनुज संत , राजीव कौशिक, आदित्य शर्मा आदि लगे हुए हैं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर