Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 10:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मेला में दलित साहित्य कवि सम्मेलन कल:अपील

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 19 सितम्बर। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक 113वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में दलित साहित्य कवि सम्मेलन का आयोजन कल 20 सितंबर को दोपहर 3 बजे से भव्य तरीके से मेला पांडाल में आयोजित किया जाएगा।। प्रेसवार्ता में कार्यक्रम संयोजक एकता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि दलित साहित्य कवि सम्मेलन को विशाल रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लें।। संयोजक एकता सिंह ने यह भी बताया कि दलित साहित्य कवि सम्मेलन में बुलंदशहर से हास्य कलाकार एवं मिशनरी गायक शेखचिल्ली, सुल्तानपुर से डॉ. शरद गुस्ताख, मध्य प्रदेश के शुजालपुर से मनोहर बौद्ध मसखरा, दिल्ली से राहुल नागपाल, हापुड़ से मंजीत सिंह अवतार, हाथरस से पूरन सागर और लखनऊ से मोनिका सिद्धार्थ, कुशीनगर से वंदना सिद्धार्थ और सिकंदराबाद से राष्ट्रीय मिशनरी गायक निशान्त सिंह और त्रिशला बौद्ध इस कार्यक्रम में आकर लोगों के बीच शिरकत करेंगे। दलित साहित्य कवि सम्मेलन में कविता का हर रस दिखेगा। कविताओं में प्यार की कशिश होगी तो जुदाई का गम भी होगा और हास्य-व्यंग्य तो शेरो-शायरी भी होगी । इसके लिए जनपद के अलावा अन्य जिले से चुनिंदा कवियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का उदघाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एंव राज्यसभा सांसद/पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन दीप प्रज्वलन कर करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान समाजसेविका सुषमा सिंह भी मौजूद थी।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर