उ. प्र. सरकार के मंत्री अनिल कुमार व राज्यसभा सांसद सुमन लेंगे भाग
हाथरस-14 सितंबर। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 113 वें महोत्सव में कल 15 सितंबर को दोपहर 1 बजे से मेला रिसीवर कैंप में अंबेडकर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा।
उक्त जानकारी देते हुए गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिलाध्यक्ष बंटी भैया ने बताया है कि कल अंबेडकर विचार गोष्ठी का उद्घाटन राज्यसभा सांसद एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन करेंगें। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार होंगे। उनके साथ सादाबाद विधायक गुड्डू चैधरी, रालोद जिलाध्यक्ष श्याम सिंह एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आशीष शर्मा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया है कि पहले प्रदेश सरकार के मंत्री का दाऊजी मेले में कोई कार्यक्रम प्रशासन को नहीं मिला था। कार्यक्रम से ठीक 1 दिन पहले गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिलाध्यक्ष बंटी भैया से वार्ता होने के बाद मंत्री अनिल कुमार ने कार्यक्रम में बदलाव किया है और उन्होने मेला में आयोजित अंबेडकर विचार गोष्ठी में आने की सहमति दी है।
कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लेने आज कार्यक्रम संयोजक दीपू गौतम, सह संयोजक प्रशांत शैले, विजय शीतल के साथ आज मेला रिसीवर कैंप में बंटी भैया पहुंचे और कार्यक्रम संयोजकों के अनुसार पूरी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। समाज के सभी अंबेडकर अनुयाइयों से उन्होंने दोपहर 1 बजे कार्यक्रम में पहुंचने का अनुरोध किया है।