Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

मेला में करोडों होते हैं खर्च,नहीं जुट पाती है भीड़- प्रचार प्रसार के साथ करें जिम्मेदारी तय- सीमा 36*5

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्र: बोलीं

हाथरस- 9 सितंबर।जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने वर्तमान में श्री दाऊजी महाराज के 113 वें लक्खी मेला के आयोजन की तैयारी को लेकर एक पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। जिसमे उनके द्वारा मेले को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाये जाने हेतु अपने सुझाव दिये है।। उन्होने पत्र मे कहा है कि इस समय पर श्री दाऊजी महाराज के 113 वें लक्खी मेला के आयोजन की तैयारी जोरो से चल रही है। जिसके लिये आयोजक भी तय किये जा चुके है एवं कार्यक्रमो के आयोजन मे करोड़ो रूपया भी खर्च किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि अवगत कराना है कि दाऊ बाबा मेला प्रांगण के इस मंच से प्रतिवर्ष लाखों लोग मनोरंजन के लिये आते आये हैं। किन्तु कुछ वर्षाें के एक-दो कार्यक्रमों को छोड़कर बाकी कार्यक्रमों में भीड़ मुश्किल से जुट पाती है। उन्होंने कहा है कि आपको बताना चाहती हॅू कि दाऊ बाबा के इस मंच पर जनपद जनक गौलोकवासी पं. श्री रामवीर उपाध्याय द्वारा नामचीन कलाकार हाथरस वासियों के मनोरंजन के लिये बुलाये जा चुके हैं। जिनमें गजल गायक पंकज उदास, भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा, गायक मीका सिंह, डांसर शैफाली, डांसर जरीन खान, डांसर उदिता गोस्वामी, पहलवान सुशील कुमार, भजन गायक रामअवतार शर्मा, भजन गायक मनोज शर्मा, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुदेश, कृष्णा आदि प्रमुख रहे हैं। जिसके लिये पूरे जनपद मे होर्डिंग, गाड़ी पर माइक लगवाकर घुमवाना, अखबार में विज्ञापन, पोस्टर चिपकाना जैसे प्रचार-प्रसार भी किये जाते थे। जिससे जनता के बीच में कलाकारों के आने की विधिवत सूचना पहुॅचती थी एवं अधिक संख्या में जनता एकत्रित होती थी।। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय ने कहा है कि इसी क्रम में इस वर्ष लगने वाले मेले हेतु उन्होने अपने सुझावो मे प्रशासन, आयोजक एवं आम जनता की समस्याओं को देखते हुए कहा है कि मेले मे भीड़ एकत्रित करने पर अधिक जोर दिया जाये। प्रचार-प्रसार हेतु पूरे जनपद में पोस्टर चिपकाना, साउण्ड की गाड़ी घुमवाना, अखबार में बड़े-बड़े विज्ञापन देने आदि का काम किया जाये।कार्यक्रम आयोजको से विधिवत वार्ता कर कार्यक्रम में आने वाले कलाकारों की विस्तृत जानकारी ली जाये, जिसमें इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि कार्यक्रम मर्यादा के अंदर रहते हुये अपने रूप के अनुसार हो। केवल कार्यक्रम को पूर्ण कराना ही आयोजक की जिम्मेदारी न हो ।कार्यक्रमों में लगने वाले समन्वयक अधिकारी को निर्देशित किया जाये कि वह आयोजक के साथ मिलकर कार्यक्रम में रूचि दिखाये एवं हर प्रयास के साथ कार्यक्रम सफल बनाये।मेला मे होने वाले कार्यक्रमों के लिये आयोजक कमेटी को कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व कलाकारों के अनुसार समय पर भुगतान चेक दिये जाये। प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी की जिम्मेदारी तय कर मेला को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु निर्देशित किया जाये।मेला प्रांगण मे होने वाले कार्यक्रमों मे आने वाली भीड़ को विधिवत बैठने हेतु समुचित व्यवस्था की जाये।जगह-जगह पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाये।प्रमुख स्थानों पर पूछताछ केन्द्र बनाये जाये। महिलाओं की सुरक्षा पर विषेश ध्यान दिया जाये।।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय ने कहा है कि इन्ही सुझावो के साथ मे आपको भरोसा दिलाती हूॅ कि मेरे स्तर से मेला को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु जो भी सहयोग होगा, मैं हर कदम प्रशासन के साथ हॅू, जिससे हाथरस की जनता मेले का भरपूर आनंद ले सके।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर