काली पलटन व ओमवीर शर्मा अलीगढ़ के बीच होगा बेहद रोमांचक मुकाबला
हाथरस-11 सितंबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 113 वें महोत्सव में आज रात्रि को मेला पंडाल में विशाल रसिया दंगल मुकाबला आयोजित होगा और रसिया प्रेमी जनता को बेहतरीन रसिया देखने व सुनने का अवसर प्राप्त होगा।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए विशाल रसिया दंगल के संयोजक एवं समाजसेवी पं. ऋषि कुमार उपाध्याय ने बताया है कि आज रात्रि को 9 बजे से मेला पंडाल में विशाल रसिया दंगल मुकाबला आयोजित होगा और विशाल रसिया दंगल गुल्ला शर्मा व गोपाल शास्त्री अखाड़ा काली पलटन एवं ओमवीर शर्मा अखाड़ा बैरग दल अलीगढ़ के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि विशाल रसिया दंगल का उद्घघाटन एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय व मुरसान ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर नेता राकेश शर्मा नेताजी तथा अतिथियों के रूप में समाजसेवी दाऊदयाल सक्सैना, भाजपा नेता संजय सक्सैना, देबो शास्त्री, समाजसेवी गौरव सेकसरिया, देवेश गौतम, जय भगवान सक्सैना,धीरज जैन, रवि वार्ष्णेय, रवि सक्सैना भाग लेंगें।।
विशाल रसिया दंगल संयोजक पं. ऋषि उपाध्याय, सह संयोजक अर्जुन उपाध्याय, व्यवस्थापक विष्णु शर्मा ट्रांसपोर्टर द्वारा समस्त रसिया प्रेमी जनता से आज रात्रि को मेला पंडाल में भारी संख्या में विशाल रसिया दंगल कार्यक्रम में पहुंचने का अनुरोध किया है।