हाथरस-13 सितंबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 113 वें प्रथम प्रांतीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में 15 सितंबर की रात्रि को 9 बजे से मेला पंडाल में हंसी ठहाकों के साथ डांस एवं मस्ती का तड़का लगेगा और बॉलीवुड एवं हरियाणवी कलाकारों द्वारा म्यूजिकल नाइट विशाल लाफ्टर शो में धूम मचाई जाएगी। इस बार लाफ्टर शो ऐतिहासिक होने जा रहा है।
ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 113वें प्रथम प्रांतीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में 15 सितंबर की रात्रि को 9 बजे से मेला पंडाल में हंसी ठहाकों के साथ डांस एवं मस्ती का तड़का लगेगा। कार्यक्रम के संयोजक विकास भारद्वाज एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पं. संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 15 सितंबर की रात्रि को 9 बजे से मेला पंडाल में विशाल लाफ्टर शो आयोजित होगा। जिसमें बॉलीवुड एवं हरियाणवी कलाकारों द्वारा हंसी ठहाकों के साथ डांस धमाल मचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशाल लाफ्टर शो में बॉलीवुड स्टार अभिनेत्री एवं कलियों का चमन जब बनता है की स्टार मेघना नायडू एवं हाय रे तू छाती ते लागे रहियो ताबीज बना लूं तने की स्टार सिंगर शिवा चैधरी तथा सिंगर व एंकर वर्षा शर्मा अपनी डांस एवं अदाओं का जलवा बिखेर कर धूम मचायेगीं। उन्होंने बताया कि विशाल लाफ्टर शो में मिमिक्री करने वाले लाफ्टर दीपक सैनी, लाफ्टर वीएस अलबेला मध्य प्रदेश, लाफ्टर राजीव चैधरी जयपुर तथा पंकज मस्ताना अपने चुटकुलों के माध्यम से हाथरस की जनता को गुदगुदाकर हंसी के थके लगवाएंगे। जबकि बॉलीवुड कलाकारों के साथ डांस परफॉर्म करने वाला दिल्ली का डांस ग्रुप अपने डांस से धमाल मचाएगा। उन्होंने समस्त जनता से भारी संख्या में विशाल लाफ्टर शो में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लेने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
मेला पंडाल में 15 की रात हंसी ठहाकों के साथ लगेगा डांस धमाल व अदाओं का तड़काबाॅलीवुड अभिनेत्री मेघना नायडू, हरियाणवी स्टार शिवा चैधरी, वर्षा शर्मा के साथ कई काॅमेडियन व डांस ग्रुप मचाएंगे धूम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email