जिलाधिकारी लेंगे अंतिम निर्णय: शीघ्र होंगे कार्यक्रम व संयोजक घोषित
हाथरस-24 अगस्त। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के आयोजन की तैयारी जहां मेला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई हैं। वहीं मेला महोत्सव में मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल सहित मेला पंडाल, मेला रिसीवर कैंप में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं के साथ आज मेला प्रशासन अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई और उनसे मेला कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कार्यक्रम आवेदन कर्ताओं के साथ अधिकारियों द्वारा एक-एक कार्यक्रम को लेकर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया तथा बैठक में मेला प्रशासन अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम आवेदनकर्ताओं से जिन कार्यक्रमों के लिए आवेदन किए गए हैं उनके बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रम आयोजन के विषय में पूरी जानकारी भी ली गई।
बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संयोजक नियुक्त किए जाने में अंतिम निर्णय जिलाधिकारी का होगा और अगले तीन या चार दिन के अंदर कार्यक्रम एवं उनके संयोजकों को तय कर कार्यक्रमों की घोषणा किए जाने की संभावना जताई गई है।
बैठक में एसडीएम सदर नीरज शर्मा, कलेक्ट्रेट ओसी, मेला सहायक रवि शर्मा के अलावा डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी, वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल आंधीवाल एड., कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव एड., पूर्व दंगल संयोजक श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, प्रमुख समाजसेवी एवं लाफ्टर शो के पूर्व संयोजक विकास भारद्वाज, एक शाम अटल जी के नाम कार्यक्रम के संयोजक रहे तरुण शर्मा, मनोज अग्निहोत्री, मदन गोपाल वाष्र्णेय, कृष्णा पहलवान, मनीष अग्रवाल पीपा सभासद, सौरभ शर्मा, ब्यूरो चीफ हिमांशु गुप्ता, आशू कवि अनिल बौहरे, मीरा दीक्षित, मनु दीक्षित, अशोक गोला, डॉ.नितिन मिश्रा, राजकुमार पाठक, गोपाल शर्मा, शरद उपाध्य नंदा, डॉ. नीरज वाष्र्णेय, बांकेबिहारी वाष्र्णेय अपना वाले, कृष्णा वाष्र्णेय, देवा पहलवान, बाला शर्मा, रितु गौतम, रूबिया खान, ब्रह्मकुमारी भावना बहन, गणेश पंडित, अखिलेश गुप्ता, सूरजपाल सिंह नेताजी, भूपेंद्र शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।