हाथरस-12 अक्टूबर। मेडिकल कॉलेज के एक छात्र के साथ अज्ञात जहर खुरानों द्वारा जहरखुरानी की घटना को अंजाम दिया गया है। छात्र अपनी बस में अन्य साथियों के साथ जब आ रहा था तो उसे किसी ने जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। उसे आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं महाराष्ट्र के उस्मानपुर निवासी करीब 20 वर्षीय अथर्व पुत्र प्रवीण उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज का छात्र है। बीती रात वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बरेली से रोडवेज बस में सवार होकर मथुरा की ओर जा रहा था तो रास्ते में सिकंद्राराऊ के निकट किसी ने उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। इस व्यक्ति ने छात्र के साथ जहरखुरानी करने की कोशिश की।जहरखुरानी से अर्थव की हालत बिगड़ गई। इसकी सूचना पुलिस को भी मिली और और अथर्व के साथी और पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आए। आज तड़के 5 बजे के करीब वहां से उसे गंभीर हालत में आगरा भेज दिया गया। उसे आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
मेडिकल काॅलेज का छात्र जहरखुरानी का हुआ शिकार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email