मुरसान-30 नवंबर। कस्बा के मौहल्ला किला मढैया पर आज एक मकान में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आग की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प एवं खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर फायर ब्रिगेड एवं पुलिस फोर्स भी पहुंच गई।
बताया जाता है कस्बा के मौहल्ला किला मढैया निवासी रोहन सिंह पुत्र मिश्रीलाल रेलवे स्टेशन के सामने मूंगफली आदि बेचने का कार्य करते हैं और आज उनके घर पर कोई नहीं था। उनकी पत्नी एक गमी में शामिल होने के लिए गई थी और उनका एक छोटा बच्चा घर पर था। बताया जाता है खेल-खेल में बच्चों ने वहां पड़े कूड़े में आग लगा दी और धीमे-धीमे आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे उनके मकान में आग लग गई और आग से मूंगफली भूनने के लिए रखी करीब 9 कुंतल लकड़ी सहित अन्य सामान हजार रुपए कीमत का जलकर खाक हो गया। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं खलबली मच गई और मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ लग गई तथा लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। वही आग की सूचना पाकर मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
मुरसान में मकान में लगी आगःहड़कंप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email