सिकंदराराऊ। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में तहसील में किसानों ने धरना शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में किसान धरने में शामिल हुए । किसानों का आरोप था कि गत दिनों बारिश से हुई फसलों का अभी तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला है और फीडिंग नाम पर लेखापाल वसूली कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि जब तक आला अधिकारी धरना स्थल पर नहीं आएंगे । वह अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त नहीं करेंगे और यहीं पर दिवाली मनाएंगे एवं लक्ष्मी पूजन भी करेंगे। किसान अपने साथ बर्तन एवं चूल्हा लेकर तहसील परिसर में पहुंचे । बारिश से ईशन नदी में उफान आने से सिकंदराराऊ एवं हसायन क्षेत्र किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई थी ।तब प्रशासन ने किसानों से वादा किया था कि बर्बाद फसल का मुआवजा दिया जाएगा ।अब किसानों का आरोप है कि उनकी बर्बाद फसल का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। लेखापाल फीडिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। इस दौरान किसानों ने प्रशासन पर जमकर आरोप लगाए ।शाम को एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं सीओ श्याम वीर सिंह ने आक्रोशित किसानों को समझा बुझाकर शांत किया और आश्वाशन दिया कि किसान यूनियन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पुनः सर्वे कराया जाएगा । जिसके बाद किसानों ने अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया । धरना प्रदर्शन में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, सत्यदेव ,साजिद अली, श्रीनिवास, वीरेश, विजयपाल सिंह, चरण सिंह , छोटेलाल, इंद्रपाल , महाराज सिंह आदि किसान मौजूद रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
मुआवजे को लेकर भाकियू ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email