दूसरा आरोपी धर्मेंद्र फरार, तलाश जारी आईबी भी हुई सक्रिय , आरोपी से की पूछताछ
सिकंदराराऊ – कोतवाली क्षेत्र के गांव देवर पनाखर निवासी दो युवकों द्वारा मुंबई के ताज होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरे मैसेज को मुंबई पुलिस कंट्रोल पर भेजा गया । मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई । साथ ही साथ आईबी भी सक्रिय हो गई । पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी तो आ गया । वही दूसरा आरोपी अभी फरार रहे । पकड़े गए आरोपी से मुंबई पुलिस ने बुधवार को सिकंदराराऊ पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी है । पुलिस दूसरे आरोपी को तलाश करने में जुटी हुई है । बतादे कि गत 27 मई को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सएप पर 11 बजे मुंबई के ताज होटल और छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा मैसेज भेजा गया । मैसेज के मिलते ही मुंबई पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपियों की तलाश में जुट गई । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 182,505(2) में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की तो धमकी भरा मैसेज उत्तर प्रदेश के सिकंदराराऊ से आने की जानकारी मिली । मुंबई पुलिस ने सिकंदराराऊ पुलिस को मामले से अवगत कराया और आरोपी को गिरफ्तार करने में सहयोग मांगा । सक्रिय हुई सिकंदराराऊ पुलिस ने मंगलवार को गांव देवर पनाखर में दबिश देकर आरोपी रत्नेश पुत्र वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मुंबई पुलिस को दी । बुधवार को मुंबई के थाना वर्ली के एएसआई प्रशांत भाटी टीम के साथ सिकंदराराऊ पहुंच गए । इसके साथ ही अलीगढ़ से आईबी इंस्पेक्टर एके कौशिक भी टीम के साथ सिकंदराराऊ पहुंच गए । जहां मुंबई पुलिस एवं आईबी टीम लगातार पकड़े गए आरोपी रत्नेश से कड़ी पूछताछ करने में जुट गई है । उक्त प्रकरण में दूसरा आरोपी धर्मेंद्र पुत्र कुबेर सिंह निवासी गांव देवर पनाखर पुलिस की पहुंच से दूर है । बताया जाता है कि करीब 6 वर्ष पूर्व रत्नेश मुंबई में मजदूरी कर चुका है और उसके बाद अपने गांव वापस लौट आया है । सीओ डा आनंद कुमार ने बताया कि रत्नेश कासगंज में एक होटल में बाबार्ची का काम करता था और धर्मेंद्र सिकंदराराऊ में अलीगढ़ रोड स्थित विद्याराम कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करता था । मुंबई पुलिस आरोपी धर्मेंद्र की सरगर्मी से तलाश कर रही है । पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है । आरोपी रत्नेश ने बताया कि धर्मेंद्र ने उससे उसका मोबाइल फोन लिया था और धर्मेंद्र ने ताज होटल, एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा मैसेज किया था । उक्त प्रकरण में मुंबई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।