सासनी-25 मई। हाईटेंशन लाइन से चिपककर एक युवक की मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। युवक के हाथ में लोहे का पाइप लगा था और पाइप विद्युत हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जब तक बिजली सप्लाई बंद करवाई गई, तब तक उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव चदैया में बुद्ध पूर्णिमा के दिन मेला लगा था। इसमें गांव महौं निवासी अंकित कुशवाहा पुत्र यतेंद्र गुप्ता ने वहां मिकी माउस लगाया था। इसके अगले दिन शुक्रवार को वह अपना मिकी माउस उखाड़ रहा था और पूरा का पूरा सामान ट्रैक्टर में लाद रहा था।
उसके हाथ में लोहे का एक पाइप लगा था। ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन जा रही थी। उसका यह पाइप बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। घटना में मौके पर युवक गंभीर रूप से झुलस गया और घटना की खबर से मौके पर ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गई।
लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बिजली विभाग को दी और बिजली विभाग से सप्लाई बाधित करने को कहा तो बिजली विभाग ने वहां सप्लाई बाधित कर दी। कुछ ग्रामीणों ने युवक के परिवार के लोगों को भी घटना की सूचना दी। परिवार के लोग वहां आ गए और उसे अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर अंकित को मृत घोषित कर दिया गया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
मिकी माउस संचालक की विद्युत करंट से मौतःकोहराम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email