हाथरस-19 जुलाई। आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक ठेकेदार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग गए। घटना से भारी सनसनी फैल गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी वहां पहुंच गया और पुलिस कप्तान, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी एवं कोतवाल तथा डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और घटना की छानबीन की गई। वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस हत्या के कारणों का पता करने में लग गई है।
बताते हैं कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड गिजरौली पर कलवारी रोड स्थित गणेश सिटी कॉलोनी निवासी करीब 50 वर्षीय मुनेंद्र उपाध्याय पुत्र पुरुषोत्तमदास उपाध्याय मूलनिवासी गांव ग्वारऊ थाना हाथरस जंक्शन आज सुबह जब पैदल कॉलोनी से कलवारी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। तभी कुछ हमलावरों ने रास्ते में एफसीआई गोदाम कलवारी रोड पर उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से मुनेंद्र उपाध्याय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे, तो हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। मुनेंद्र उपाध्याय की लाश वहां पर पड़ी थी। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक के परिजन भी वहां आ गए।
घटना की जानकारी पाकर कोतवाली पुलिस एवं प्रभारी विजय कुमार भी वहां पहुंच गये। पुलिस की फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड वहां छानबीन में जुट गए। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एवं सीओ सिटी रामप्रवेश राय भी पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक मुनेंद्र उपाध्याय पिछले दिनों तक कुछ विभागों पीडब्ल्यूडी एवं जिला पंचायत आदि में निर्माण कार्य की ठेकेदारी करते थे।साथ ही वह खेतीबाडी के काम से जुडे थे। वह मूल रूप से हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव ग्वारऊ के रहने वाले थे।
उक्त घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया है कि कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत कलवारी रोड पर एक व्यक्ति मुनेंद्र उपाध्याय की हत्या की घटना में क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाली नगर पुलिस, डॉग स्क्वाड फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि परिजनो की तहरीर पर कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग में नामजद आरोपी अमित शर्मा (मृतक का साला) को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है । घटना में शामिल अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना कर दी गई है, शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस द्वारा साक्ष्यों के क्रम में अग्रेतर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
सूचना पाकर ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय पोस्टमार्टम ग्रह पहंुचे। पूरी घटना की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार व परिवारीजनों को सांत्वना दी और पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल से वार्ता कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने को कहा।
उक्त हत्याकांड की सूचना पाकर भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी घटना पर भारी दुख व्यक्त किया। साथ ही मुनेंद्र उपाध्याय के पैतृक गांव ग्वारऊ पहुंचकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
वहीं घटना की सूचना पाकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय भी मुनेंद्र उपाध्याय के आवास पर पहुंच गई और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान की।