\
हाथरस- 26 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर माल वाहक वाहनों (ट्रैक्टर-ट्राली, मैक्स पिक-अप, मैजिक आदि) मे अधिक सवारियाँ ले जाना,ड्रिंक एंड ड्राइव (शराब का सेवन कर वाहन चलाना), बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट,दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी,दोष पूर्ण नम्बर प्लेट आदि की चेकिंग की गई ।चेकिंग अभियान के दौरान कुल 3,70,000/- रुपये के 305 चालान किए गए। साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी ।।
आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात पुलिस द्वारा जनपद मे दुर्घटना संभावित स्थानों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर माल वाहक वाहनों जैसे ट्रैक्टर-ट्राली,मैक्स पिक-अप,मैजिक,ऑटो, ई-रिक्शा व अन्य वाहनों मे अनुमानिक संख्या से अधिक सवारियाँ ले जाने, ड्रिंक एंड ड्राइव (शराब का सेवन कर वाहन चलाना), बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट,दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी,दोष पूर्ण नम्बर प्लेट आदि वाहनो की चैकिंग की गयी तथा आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरुक किया गया तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई ।इस दौरान यातायात नियमो का उल्लंघन पर कुल 3,70,000/- रुपये के 305 चालान किए गए ।। इस दौरान वाहन चालकों व आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि चार पहिया वाहनों में ओवर लोड सवारियां न भरें, दो पहिया वाहन चालक हैलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बैल्ट लगाकर वाहन चलायें । वाहन को उचित स्थान पर पार्क करे व वाहन संबंधी सभी पेपर रखे । भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें । वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाये । दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें । यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे ।