श्री दाऊजी महाराज लक्खी मेला में मानसिक मन्द बुध्दि दिव्यांग सशक्तिकरण सेवा संस्था नयी वस्ती रामपुर हाथरस जंक्शन का शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें जिलास्तरीय अधिकारियों ने संयोजकों को प्रतीक चिन्हं प्रशस्ती पत्र भेट कर सम्मानित किया।
एक सौ तेरह वें प्रांतीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में लगाए गये दिव्यांग शिविर में मुख्य विकास अधिकारी राहुल पांडेय ने कहा कि मनुष्य यदि मन से दिव्यांग हो गया तो उसका कुछ नहीं हो सकता। यदि हाथ पैर से दिव्यांग है और उसमें कुछ करने का हौसला है तो वह सबकुछ कर सकता है। दिव्यांगों द्वारा खेल के मैदान में या शिक्षा के क्षेत्र में महारथ हासिल की है। यही महारथ सभ को हासिल करनी है। इस दौरान दिव्यांगों को प्रतीक चिन्हं भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्रक्रम में सदर विधायक अंजुला माहौर, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, पी डी, अध्यक्ष योगेश यादव, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
मानसिक मंदबुद्धि दिव्यांग सम्मेलन में अधिकारियों ने किया सम्मानित
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email