Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 8:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

मानव कल्याण ने पशु पक्षियों के लिए रखवाये सीमेंटेड पानी के टैंकःअवनी भारद्वाज द्वारा शुभारंभ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-10 जून। मानव कल्याण सामाजिक संस्था की आवश्यक बैठक संस्थापक राजीव वाष्र्णेय के आवास पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संस्थापक राजीव वाष्र्णेय ने की तथा संचालन मानव कल्याण के जिला महामंत्री कन्हैया वाष्र्णेय एवं नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल द्वारा किया गया।
बैठक में संस्थापक राजीव वाष्र्णेय, नगर महामंत्री कन्हैया वाष्र्णेय, नगर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र वाष्र्णेय ने बताया कि मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा जनपद में गाय, नन्दी, बंदर, कुत्ता, पशु पक्षियों के लिए संस्था द्वारा जनपद में सौ (100) स्थान पर सीमेंटेड पानी के ड्रम रखवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है और पशु पक्षियों को सभी लोग जल की व्यवस्था करें।
नगर महामंत्री कृष्णगोपाल केजी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालप्रकाश वाष्र्णेय, वरिष्ठ अधिवक्ता राधामाधव शर्मा एड़, वरिष्ठ अधिवक्ता नीरजकांत शर्मा एड., अजेंद्र चैधरी एड., नरेंद्र कुमार एड., शैलेंद्र शर्मा एड., सचिन गौड एड., नरेंद्र सिंह आदि ने कहा कि जनपद में जिनको भी पशु पक्षियों के लिए पानी के ड्रम सीमेंटेड रखवाने हो, जो प्रतिदिन उनमें साफ और स्वच्छ जल भर सके वह 8881525251 पर संस्था से संपर्क कर बताएं। जिससे संस्था द्वारा सीमेंटेड ड्रम की व्यवस्था कराई जा सके। सीमेंटेड टेंक अभियान का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता राधामाधव शर्मा की पुत्री अवनी भारद्वाज द्वारा धर्मकुंज पुराना मिल कंपाउंड में जल भरकर किया गया।
इस अवसर पर मानव कल्याण सामाजिक संस्था से राजीव वाष्र्णेय, कन्हैया वाष्र्णेय, नरेश अग्रवाल, कृष्ण गोपाल केजी, राजेंद्र वाष्र्णेय, वालप्रकाश वाष्र्णेय, राधामाधव शर्मा एड. नीरजकांत शर्मा एड., नरेंद्र कुमार एड., शैलेंद्र शर्मा एड., सचिन गौड एड.,नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार महादेव शरण अटल, योगेंद्र वाष्र्णेय, सचिन गौड, राम वाष्र्णेय, ललित सिसोदिया, राजकुमार वर्मा, अवनी शर्मा, रामकुमार शर्मा, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर