सिकंदराराऊ । थाना हसायन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर महिला से मोबइल छीनने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को छीने हुए बैंग समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
शुक्रवार को एक महिला द्वारा थाना हसायन पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी थी कि वह दिनांक 8 अगस्त को कस्बा हसायन से अपने घर जा रही थी । तभी मोटरसाईकिल सवार दो लड़कों द्वारा उसका मोबाईल छीन लिया । तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया । पुलिस आरोपियों ले गिरफ्तार करने में जुट गई । पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम कर्मवीर उर्फ कालू पुत्र मुन्नेशपाल निवासी ग्राम ततारपुर थाना हसायन बताया । इसका साथी दिव्याशू पुत्र लागूरवीर निवासी ग्राम ततारपुर थाना हसायन को फरार चल रहा है । पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने में जुटी हुई है ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
महिला से मोबइल छीनने का आरोपी पकड़ा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email