Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महाराजा अग्रसैन जयंती विशाल शोभायात्रा कल: उमडेगी भीड

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शोभायात्रा रामचंद्र गल्र्स इं.काॅ. से होगी शुरूःश्री अग्रसैन मेला महोत्सव 5 व 6 को: मेला में होंगी विभिन्न प्रतियोगितायेंःसांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह


हाथरस-2 अक्टूबर। मां भगवती के पवित्र नवरात्रि पर्व कल 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे और देवी मंदिरों पर जहां आस्था का भारी सैलाब उमड़ेगा। वहीं कल ही शहर में अग्रकुल शिरोमणि अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में श्री अग्रवाल सभा के बैनरतले विशाल एवं भव्य जयंती शोभायात्रा शहर में भारी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी और शोभायात्रा में अग्रबन्धुओं की जहां भारी भीड़ उमडेगी। वहीं शोभायात्रा में एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकियां शहर की जनता के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी।
अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में कल प्रथम नवरात्रि के दिन शहर में निकलने वाली विशाल एवं भव्य ऐतिहासिक जयंती शोभायात्रा महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी उद्यमी श्याम बिहारी अग्रवाल, महामंत्री विनोद अग्रवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराना वाले, जयंती संयोजक नवनीत गर्ग रेडीमेड वाले, जयंती सहसंयोजक मनीष मित्तल, संजय गर्ग, राजेश अग्रवाल, दिलीप मित्तल तथा मेला महोत्सव के संयोजक दीपेश अग्रवाल सर्राफ ने बताया कि अग्रकुल प्रर्वतक महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज जयंती शोभायात्रा शहर में भारी धूमधाम एवं मनमोहक झांकियों एवं बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी और शोभायात्रा शहर के विभिन्न बाजारों में भ्रमण करेगी।
उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसैन शोभायात्रा कल 3 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से महाराजा अग्रसैन जी का पूजन, हवन, ध्वजारोहण आदि कार्यक्रम चावड़ गेट स्थित श्री अग्रवाल धर्मशाला पर आयोजित होंगे और उसके बाद सांय 4 बजे से श्री रामचंद्र अग्रवाल गल्र्स इंटर कॉलेज चावङ गेट से विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होकर शहर भ्रमण करते हुए प्रमुख बाजारों चावड़ गेट, नयागंज सब्जी मंडी, किला गेट चैराहा से मैडू गेट होते हुए चक्की बाजार, नयागंज, मोती बाजार, लोहट बाजार, रूई की मंडी, नजिहाई बाजार, घंटाघर, बुर्ज वाला कुआं, घास मंडी, स्टेट बैंक रोड, गांधी चैक, घास मंडी से चिंताहरण रोड, मोहनगंज, बेनीगंज, रामलीला मैदान, बागला मार्ग, सासनी गेट, गुडिहाई बाजार, सादाबाद गेट, चूना वाला डंडा से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला पर पहुंच कर शोभायात्रा का समापन होगा।
उन्होंने बताया कि विशाल शोभायात्रा में बाहर से आए हुए बैंड एवं भव्य झांकियां जिनमें रामदरबार, राम बारात, मां वैष्णांे दरबार, मॉ काली प्रदर्शन ,हनुमान लीला आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। जो कि शोभायात्रा को भव्य एवं विशाल रूप प्रदान करेंगी।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मेला महोत्सव दो दिवसीय मेला महोत्सव 5 व 6 अक्टूबर को सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल आगरा रोड पर आयोजित होगा। जिसमें अग्र बच्चों एवं महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव में अग्र चिकित्सक, अग्र शिक्षक, अग्र उद्योगपति, अग्रकुल गौरव, अग्रकुल भूषण, अग्र वृद्ध माता-पिता सम्मान, राजकुमार एवं नाग कन्या सम्मान, मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगी सम्मानित किए जाएंगे तथा बाहर से आए हुए म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर