हाथरस-10 सितंबर। श्री अग्रवाल सभा की बैठक अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा की गई। बैठक का शुभारंभ महाराजा श्री अग्रसेन जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके प्रारंभ हुआ।
सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्यवाही को महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एड. द्वारा पढ़कर सुनाया गया। जिसकी पुष्टि सदन द्वारा की गई। उसके उपरांत मेला श्री दाऊजी महाराज में लगने वाले शिविर के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी शिविर संयोजक राकेश अग्रवाल दाल वालों द्वारा दी गई। शिविर की सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी है।
बैठक में अग्रकुल दर्पण वार्षिक पत्रिका के संपादक कैलाश अग्रवाल भगतजी से भी पत्रिका की प्रगति के बारे में विचार विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि पत्रिका का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जयंती से पूर्व पत्रिका को प्रकाशित कर दिया जाएगा तथा उसके उपरांत धन संग्रह के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सभी के नाम बोलकर स्वेच्छा से सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा राशि की घोषणा कराई गई।
बैठक मे महाराजा अग्रसेन जयंती संयोजक पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सदन के समक्ष अग्र बन्धुओं द्वारा प्रमुख रेडीमेड कारोबारी नवनीत गर्ग व दिलीप मित्तल का नाम प्रस्तावित किया गया। दोनों से विचार विमर्श के उपरांत नवनीत गर्ग रेडीमेड वालों को जयंती संयोजक घोषित किया गया तथा सह संयोजक के रूप में दिलीप मित्तल को मनोनीत किया गया। इसी क्रम में साधारण सभा के सदस्यों से भी धन संग्रह की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, कपिल अग्रवाल दाल वाले, मनोज अग्रवाल राया वाले, दिलीप पोद्दार एड., राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एड, दिनेश चंद्र सेकसरिया, सुरेशचंद्र अग्रवाल बर्तन वाले, शरद अग्रवाल डिब्बे वालों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। सभा के निवर्तमान महामंत्री एवं सभासद मनीष अग्रवाल पीपा ने उनके साथ हुई घटना की जानकारी सदन में रखी। सदन ने कहा कि यह घटना घोर निंदनीय है। मनीष अग्रवाल के साथ अगर कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो संपूर्ण अग्रवाल समाज उनके साथ खड़ा हुआ है।
बैठक में सर्वश्री कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले, महामंत्री विनोद अग्रवाल एड., वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल फाॅल वाले, मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल दाल वाले, राकेश बंसल हींग वाले, सुरेश चंद्र अग्रवाल ठेकेदार, राजेश तायल, मुकेश सिंघल हुंडी वाले, ऋषि कुमार बंसल, सतीश चंद्र गोयल दाल वाले, अनिल अग्रवाल (एके प्रोडक्ट), प्रदीप अग्रवाल एड., चक्रवर्ती गोयल एड., मयूर अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, गौरव अग्रवाल बॉबी, रॉबिन लोहिया, महेंद्र बंसल नमक वाले, दिनेश सिंघल हुंडी वाले, उमेश अग्रवाल क्रोकरी वाले, संजय टालीवाल, देवेंद्र गोयल रंग वाले, अनुराग गर्ग प्रेसिडेंट लायंस क्लब, वीरेंद्र अग्रवाल हींग वाले, विमलेश बंसल सर्राफ, गोविंद शरण अग्रवाल, ऋषि बिंदल, मनोज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल उदय, भगवत स्वरूप गर्ग, अजय अग्रवाल घी वाले, मुकेश अग्रवाल बैंक वाले, अजय अग्रवाल रंग वाले, विनोद अग्रवाल घी वाले, विपिन अग्रवाल हींग वाले, बृजेश गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, ललित किशोर अग्रवाल, हरगोविंद अग्रवाल, प्रदीप बंसल, मोहनलाल सिंघल बैग वाले, बसंत गर्ग, मोनू मित्तल ऊन वाले, सुमित अग्रवाल, वंशित अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, नीरज अग्रवाल नीटू, सुनील अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल दाल वाले, राहुल अग्रवाल आदि अग्रबंधु उपस्थित थे।
अंत में श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा अपना उद्बोधन देकर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। बैठक का संचालन महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल एड. द्वारा किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
महाराजा अग्रसेन जयन्ती शोभायात्रा के नवनीत गर्ग (रेडीमेड) बने जयंती संयोजकअग्रवाल सभा की बैठक में सभासद मनीष अग्रवाल के साथ घटित घटना की निंदा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email