हाथरस-2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155 वीं जयन्ती तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के 120वें जन्म दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जिलाधिकारी चैम्बर के सामने जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी राहुल पांडेय, अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट लवगीत कौर, मनीष चौधरी व कलेक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छवि चित्रों पर पुष्पांजलि तथा फूल माला चढाकर नमन किया। इस मौके पर अधिकारियों/कर्मचारियों ने ‘‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम‘‘ भजन को गुनगुनाकर राष्ट्रनायकों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। भारत की आजादी के लिए दोंनो महापुरूषों के द्वारा दिये गये त्याग तथा बलिदान को याद किया। जिलाधिकारी ने कहा कि देशवासी उनके त्याग और बलिदान के लिये आजीवन ऋणी रहेंगे।।
जिलाधिकारी ने दोनो महापुरूषो को नमन करते हुये कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। ऐसे में सभी को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़ी कुछ बातों को जरूर जानना चाहिए, ताकि हम उनके जीवन में मूल्यों को अपने जीवन में उतार सकें। उन्होने कहा कि गांधी जी कि परिकल्पना थी कि समाज/देश में तभी बदलाव आयेगा जब आप स्वयं में बदलाव लायेंगे। सभी नागरिक देशहित में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करें, सही मायने में महापुरूषों के प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। जिलाधिकारी ने सादगी और विनम्रता की प्रतिमूर्ति शास्त्री जी के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों की चर्चा करते हुए उनके आदर्शाे को अपनाने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि मनुष्य कठिन परिश्रम से ही महान बनता हैं। जिसके लिए हम सब को निरन्तर कठिन प्ररिश्रम करते रहना चाहिए और अपने परिवार, समज, देश का नाम रोशन करना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155 वीं जयन्ती के अवसर पर आज हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि हम जिस पद पर तैनात है, उस पद की गरिमा को बनाये रखते हुए जिम्मेदारी पूर्वक दायित्यों का निर्वहन करेंगे।
गांधी जयंती के अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव यादव, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, एस.ओ.सी. चकबंदी, स्टेनो जिलाधिकारी शीलेंद्र कुमार, पेशकार प्रताप सिंह समाजसेवी अशोक कपूर, तथा अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौतम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनीष चौधरी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट लवगीत कौर, जिला सूचना अधिकारी, स्टेनो जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, स्टेनो जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार, ईडीएम मनोज उपाध्याय, नाजिर सदर, नंदकिशोर, सुनील कुमार, अजय गुप्ता, दिनेश शर्मा, रुस्तम सिंह, राम शंकर, प्रेम नारायण, अतुल कुमार जैन, सुनील कांत शर्मा, जितेंद्र कुमार, तेज नारायण सारस्वत, संजीव राजपूत, आशीष कुमार, कुलदीप शर्मा, लेखराज, धर्मेंद्र कुमार, रत्नेश कुमार, कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया-जिलाधिकारी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email