हाथरस- 13 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण के हाथरस आगमन पर बाल्मीकि समाज द्वारा भाजपा नेता अर्जुन बाल्मीकि के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया और ज्ञापन माध्यम से उनको अवगत कराया कि शहर में किसी भी मार्ग या मुख्य चैराहे पर भगवान महर्षि बाल्मीकि जी की प्रतिमा और बाल्मीकि वाटिका नहीं है।
ज्ञापन के माध्यम से समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण से अनुरोध किया गया कि शासन द्वारा किसी मुख्य मार्ग पर महर्षि भगवान बाल्मीकि जी की प्रतिमा और बाल्मिकी वाटिका की स्थापना हेतु गंभीरता से लेकर इस पर कार्यवाही की जाए। वाल्मीकि समाज को समाज कल्याण मंत्री ने विश्वास दिलाया कि उनकी इस मांग को अधिकारियों द्वारा या जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन बाल्मीकि नगर मंत्री भाजपा, ऋषभ बाल्मीकि, गौरव बाल्मीकि, पंकज बाल्मीकि, अंशुल बाल्मीकि ,करण बाल्मीकि, अंकुश बाल्मीकि, कुणाल बाल्मीकि, शिवा बाल्मीकि, प्रमोद जॉन, अनिकेत बाल्मीकि आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
महर्षि बाल्मीकि प्रतिमा एवं वाटिका बनवाये जाने की मांगःज्ञापन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email