हाथरस-20 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज तपस्या धाम द्वारा ब्रह्माकुमारी बहनों ने जिलाधिकारी आशीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष बहन श्वेता चैधरी, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, एडीएम डॉ. बंसत अग्रवाल, एडीएम न्यायिक एस. एन. शर्मा, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष चैधरी, ओसी कलेक्ट्रेट नवनीत कौर, एसडीएम राजबहादुर, एसडीएम नीरज शर्मा, जिला महिला समाज कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम, बांग्ला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ महावीर सिँह छौंकर, प्रमुख समाजसेवी अशोक कपूर, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य कर्णीका श्रीवास्तव, सेंट फ्रांसिस के प्राचार्य फादर प्रकाश डिसूजा, रेलवे स्टेशन अधीक्षक सौरभ कुमार, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर भ्राता राजेश कुमार आदि गणमान्य को रक्षा सूत्र बांधा और ईश्वरीय प्रसाद से मुख मीठा कराया और सभी को मन वचन, कर्म से पवित्र बनने का संकल्प दिया।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना बहिन ने सभी गणमान्यों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें देते हुए कहा यूं तो बंधन किसी को अच्छा नहीं लगता है लेकिन, इस रक्षाबंधन के बंधन में सभी बंधना चाहते हैं। जब हम ईश्वर के प्रेम व मर्यादाओं के बंधन में बंध जाते हैं तो विकारों और तमाम प्रकार की बुराइयों के बंधन से मुक्त हो जाते हैं। विकारों से मुक्त होने और अनैतिकता से दूर रहने से स्वतः ही हमारी रक्षा होने लगती है।
इस अवसर पर सभी गणमान्यों ने रक्षाबंधन के प्रति अपनी शुभकामनायें व्यक्त की और ब्रह्माकुमारी बहनों के लिए आभार जताया इस अवसर पर बीके सीमा, रश्मि आदि मौजूद रहे।