हाथरस-3 जून। लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना स्थल एम.जी. पॉलिटेक्निक कॉलेज में कल आयोजित मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु रूट डायवर्जन किया गया है।
लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा कल 4 जून को एम.जी. पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु 4 जून को प्रातः 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक गिजरौली ब्लॉक से आगरा रोड पुलिस चैकी (बम्बा) तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। किसी भी प्रकार का कोई भी छोटा अथवा बडे वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस प्रशासन द्वारा सभी सामान्य वाहनों का डायवर्जन करते हुए आगरा की ओर से आने वाले मध्यम/बड़े वाहन नगला भुस से बाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल मथुरा, अलीगढ़, सिकन्द्राराऊ की ओर जायेगे।
शहर की तरफ से आने वाले छोटे/मध्यम वाहन डीआरबी तिराहा से डायवर्ट होकर रोडवेज बस स्टैण्ड अथवा चामड गेट चैराहा होते हुये अपने गन्तव्य पर जायेंगे। अलीगढ़ की तरफ से आने वाले मध्य/बडे वाहन रूहेरी तिराहे से वाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल मथुरा, आगरा की ओर जायेगे।
सिकन्द्राराऊ की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन कैलौरा चैराहे से सासनी वाईपास होते हुये बाया सासनी चैराहा, वाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल अलीगढ, मथुरा, आगरा की ओर जायेगे।
मथुरा की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन हतीसा पुल के ऊपर (वाईपास) से होते हुये आगरा, अलीगढ, सिकन्द्राराऊ की ओर जायेगे। जलेसर की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन जलेसर की ओर से आने वाले बडे/मध्यम वाहन चामड गेट चैराहा होते हुये बाया डीआरबी तिराहा व रोडवेज बस स्टैण्ड होते हुये आगरा, अलीगढ़, मथुरा जायेगे। आपातकालीन वाहन (एंबुलेंस, फायर ब्रिग्रेड आदि) को आवश्यकतानुसार रूट के हिसाब से जाने की अनुमति होगी।