बम बम भोले के जयघोष से वातावरण शिव भक्ति में डूबा
सिकंदराराऊ -पवित्र श्रावण मास में भगवान शिव की भक्ति महत्व और भी बड़ जाता है। श्रावण मास भगवान शिव को समस्त मासो में प्यारा है। इस मास में भक्त भगवान शिव की आराधना कर उन्हे प्रसन्न करने का यत्न करते है। श्रावण मास के प्रारंभ होते ही चहुओर कावड़ियो के जत्थे ही जत्थे नजर आते है।भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ कांवड़िये पूरे उत्साह के साथ शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों की संख्या में रविवार को बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर, श्रावण मास में हर तरफ भगवान श्री आशुतोष के जयकारों की गूंज है। बोल बम, बम-बम, हर-हर महादेव और जय शंकर की जयकारों के साथ भक्त पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गंगाघाटों से कावड़ में पवित्र गंगा जल भरकर उनका जलाभिषेक करते है । जिससे भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण करते है। कावड़ियों का जत्थे के गुजरने से वातावरण शिव भक्तिमय हो जाता है। कावड़ियो के पैरो में बंधे घुंघरू छम छम कर लोगो को मोहित करते दिखाई देते है। रविवार को शिव भक्त दोनो कंधो पर 51 किलो की कांवड़ लेकर अपने गतव्य को रवाना हुए । उक्त कावड़ लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही । कावड़ियो ने बताया कि वह प्रति वर्ष इसी प्रकार कावड़ लेकर जाते है । ज्यादातर संख्या में डाक कांवड़ नजर आई । कांवड़ियों ने वाहनों पर भी डीजे लगाया और रंग-बिरंगी झालरों से भी सजाया है। इसके साथ ही कांवड़ियों की टोली के वाहनों पर भगवान शंकर की मूर्ति भी लगी दिखी। वहीं, कांवड़ मार्ग रात में पूरी तरह रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। डाक कांवड़ के अलावा बड़ी कांवड़ के साथ जत्थों में भक्त आ रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
भोले की भक्ति में रमे कांवड़िये
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email