हाथरस-29 मई। बिजली कटौती से हाहाकार मचा है। कई जगह पर बिजली लाइनों में फाल्ट की वजह से बिजली कटौती हो रही है। आज जिला महिला अस्पताल में करीब 1 घंटे तक बिजली गुल रही। ऐसे में टॉर्च की रोशनी में ही मरीजों का इलाज हुआ। भीषण गर्मी में मरीज और उनके तीमारदार काफी परेशान हो गए। पूरे अस्पताल कैंपस में अंधेरा छाया रहा। बाद में बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
भीषण गर्मी में शहर से लेकर देहात तक इस समय बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। कभी बिजली लाइनों में फाल्ट हो रहे हैं तो कभी ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। बिजली कटौती ने लोगों का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज जिला महिला अस्पताल की बिजली करीब 1 घंटे तक गुल रही। बताया जाता है फ्यूज उड़ने की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। ऐसे में मरीज अंधेरे में बैठे रहे और बिजली आने का इंतजार करते रहे। जिला अस्पताल की ओपीडी से लेकर काउंटर रूम और दवा वितरण कक्ष पर भी अंधेरा छाया रहा। वार्डों में भी अंधेरा रहा। बिजली संकट से चिकित्सक भी परेशान रहे। अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में मरीजों के पर्चे बने और टोर्च की रोशनी में ही मरीजों का इलाज हुआ।
एक मरीज प्रिया का कहना था कि वह सुबह से यहां बैठी हैं। पहले से ही यहां काफी भीड़ है अब बिजली और चली गई। पता नहीं आज इलाज होगा भी कि नहीं। एक तीमारदार का भी यही कहना था कि वह अंधेरे में भीषण गर्मी में यहां बैठे हैं लेकिन उनके मरीज का उपचार नहीं हो रहा। जिला अस्पताल के अधिकारियों का कहना था कि तकनीकी खामी की वजह से थोड़ी देर के लिए बिजली गई थी। इसके बाद आपूर्ति सुचारु करा दी गई।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
भीषण गर्मी में महिला जिला अस्पताल की बिजली रही गुल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email