हाथरस-3 जून। टेंपरेचर हाई और भीषण गर्मी में लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक काफी हैंडपंप खराब हैं और काफी स्थानों पर नगर पालिका के नलों में भी पानी नहीं आ रहा। ढकपुरा रोड पर आसरा कॉलोनी में पिछले 25 दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही और लोग काफी दूर-दूर से पानी भरकर ला रहे हैं। कॉलोनी के लोग आज पानी के बर्तनों को लेकर सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन भी किया।
शहर के ढकपुरा रोड स्थित आसरा कॉलोनी के लोगों का कहना है कि पानी नहीं आने की कई बार शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है।लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। नगर पालिका प्रशासन एक टैंकर जरूर कालौनी के बाहर भरकर भेज देता है, जोकि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। आज पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने कॉलोनी के बाहर ढकपुरा रोड पर जाम लगा दिया। महिलाएं और बच्चे सड़क पर उतर आये।
कालौनी के लोगों ने बीच सड़क पर पानी भरने के बर्तन तथा चारपाई को रख दिया और नसेनी लगा दी। कुछ लोगों ने जब यहां से रास्ता पार करने की कोशिश की तो महिलाओं से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारी हाथों में बर्तन लेकर सड़क पर उतरे। सूचना मिलने पर पुलिस और कुछ अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे तो इन लोगों को भी प्रदर्शनकारियों ने खरी खोटी सुनाई और स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक पानी की व्यवस्था सुचारु नहीं होगी वह जाम नहीं खोलेंगे।
इन लोगों का कहना था कि काफी दिन से पाइपलाइन टूटी पड़ी हुई है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। लोगों ने जाम लगा रखा था और अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों को समझ कर जाम को खुलवाया और टूटी हुई पाइपलाइन को भी ठीक करने में कर्मचारी जुटे हुए थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
भीषण गर्मी में पेयजल संकट से परेशान लोगों ने सड़क पर बर्तन रख लगाया जाम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email