पूर्वोत्तर भारत में जहां गर्मी प्रचंड तांडव मचा रही है, और तापमान भी सैंतालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा है। आने वाले दिनों में 55 से 57 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचाने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है। ऐसी स्थिति में जहां लोगों को कटौती मुक्त विद्युत एवं जलापूर्ति की जानी चाहिए वहीं विभाग द्वारा पुराने बिलों को भेज कर न सिर्फ उन्हें परेशान किया जा रहा है बल्कि उनके कनेक्शन तक काटे जा रहे हैं।
मानवीय गुणों के विपरीत और मानवता के खिलाफ नगर पंचायत सासनी ने अभियान चला कर लोगों को पानी का बकाया बिल जमा करने का नोटिस थमा कर भीषण गर्मी में उनके कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। इस अन्याय पूर्ण व्यवहार जनमानस काफी आहत है, वहीं विद्युत विभाग द्वारा अभियान चला कर बिजली का बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के रूप में उनके कनेक्शन काटना मानवता को तार-तार करने वाला कार्यक्रम है। लोगों का कहना है कि जहां शासन को लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग द्वारा जहां विद्युत बिलों में सब्सिडी या छूट प्रदान करके लोगों को राहत देनी चाहिए, वहीं अभियान चलाकर ऐसी भीषण गर्मी में उनसे बिलों की वसूली करने के नाम पर उनके कनेक्शन का काटा जाना पूरी तरह से अन्याय पूर्ण ही है। भीषण गर्मी के मौसम में पानी बिजली की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शासन व प्रशासन को संबंधित विभागों द्वारा बिल जमा कराने के बजाय अभियान चलाकर बिजली पानी की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि भीषण गर्मी से लोगों का जीवन सुरक्षित किया जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm