सिकंद्राराऊ-13 सितम्बर। पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। हसायन विकासखंड के गांव गिरधरपुर में 23 मकानों को बारिश के कारण क्षति पहुंची है तथा दो किशोरी घायल हो गईं। सूचना पर तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
गत तीन दिन से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। क्षेत्र में कई जगह मकान के गिरने की सूचनाएं आ रही हैं। हसायन विकासखंड के गांव गिरधरपुर में धीरा सिंह, धर्मवीर, ओमप्रकाश, माधव सिंह, रूमाली देवी, मोहन सिंह, दुशासन, भूरा सिंह, उमेश कुमार, ऑफिसर, गंगाराम, प्रेमपाल, रघुवीर, धीरेंद्र, अनिल, राकेश, शिवचरण, पुष्पेंद्र, अंगूरी देवी, रामनिवास, रिंकू सिंह, विजयपाल सिंह, गौरव सिंह, शायरा बेगम पत्नी शब्बीर राइन आदि के मकान बारिश के कारण गिर गए। जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान सिया पुत्री राकेश सिंह एवं जूली पुत्री धीरेंद्र सिंह घायल हो गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
भारी वर्षा से गिरधरपुर में गिरे 23 मकान, दो किशोरी हुई घायल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email