Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

भारी बरसात से किसानों को हुई क्षति का प्रशासन द्वारा कराया जा रहा सर्वे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ। भारी वर्षा एवं ईशन नदी के अचानक उफान लेने के कारण लोगों को हुई क्षति का प्रशासन द्वारा सर्वे किया जा रहा है तथा पीड़ित लोगों को हर संभव मदद के लिए संबंधित विभाग की टीमें गठित कर दी गई हैं।
तहसीलदार ने बताया कि दिनांक 11 सितंबर से 18 सितंबर तक भारी वर्षा अतिवृष्टि एवं ईशन नदी के पानी के कारण तहसील सिकंदराराऊ में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी । उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि तहसील स्तर पर समस्त जनपदीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों के समन्वय एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आम जनमानस को कृषि क्षति एवं मकान क्षति को दृष्टि रखते हुए कार्रवाई की गई है। तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं कृषि क्षेत्र में जल भराव की स्थिति में जल का स्तर आंशिक रूप से कम हुआ है। पशुओं के चारे के संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है। नाले एवं सार्वजनिक स्थान की सफाई युद्ध स्तर पर हो रही है। प्रभावित कृषि क्षेत्र के संबंध में कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। जिसका सर्वे कार्य जारी है। राहत बचाव कार्य में विभाग बार ड्यूटी लगाई जा चुकी है। प्रभावित व्यक्तियों को खाद्यान्न भोजन बनवाकर वितरण किया जा रहा है। तहसील स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है। प्रभावित व्यक्तियों एवं किसानों के मुआवजे के संबंध में जल भराव से ग्रसित फसलों का सर्वे कराया जा रहा है । यदि फसल को क्षति होती है तो किसानों को मुआवजे के भुगतान से संबंधित पत्रावलियां भुगतान हेतु अविलंब भेज दी जाएंगी।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर