Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 12:43 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने धूमधाम से मनाया हरितालिका तीज उत्सव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अनुपम, मेघा बनीं तीज क्वीनःहरीश-वंदना, श्रीकृष्ण-चंचल बने तीज कपलः गीत, मल्हार की बरसी फुहार

हाथरस- 13 अगस्त। भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा का हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य रंगीलो सावन महोत्सव में मस्ती की धूम रही।
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा मारवाड़ी संस्कृति से ओत प्रोत रंगीलो सावन महोत्सव का भव्य आयोजन अग्रवाल सेवा सदन में किया गया। जिसमें सभी पुरुषों एवं महिलाओं ने मारवाड़ी परिधान धारण किये और सोलह श्रृंगार से सुसज्जित महिलाओं ने सावन के गीतों, मल्हारों पर खूब मस्ती की और धमाल मचाया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वाष्र्णेय, प्रांतीय सचिव प्रभात वाष्र्णेय, प्रांतीय संस्कार प्रमुख मनोज अग्रवाल, प्रांतीय संगठन सचिव संजीव वाष्र्णेय वैभव, प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख देवेंद्र मोहता, प्रांतीय संयुक्त सचिव राकेश वाष्र्णेय, जिला समन्वयक अनिल वाष्र्णेय, विशिष्ट अतिथि श्रीकृष्ण अरोरा (काके बाबू) व शाखा अध्य्क्ष सौरभ अग्रवाल ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर महिला सयोंजिका अनुपम वाष्र्णेय व सुरभि गोयल के संयोजन में मातृशक्ति शालिनी अग्रवाल, वंदना गोटेवाल, सुरभि गोयल, मेघा राठी, अक्षिता शर्मा, उषा गुप्ता, खुशबू जैन, अनुपम गुप्ता द्वारा मारवाड़ी नृत्य कजली की प्रस्तुति से नृत्य और संगीत की अनुपम छटा बिखेरी। कार्यक्रम संयोजिका मेघा राठी ने सभी दम्पत्तियों को आकर्षक गेम खिलाये गये।
इस अवसर पर संस्कार शाखा के 10 दंपत्तियों ने युगल नृत्य प्रतियोगिता में युगल नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें वरिष्ठ वर्ग में नितिन वाष्र्णेय (बीएमबी)-पूनम वाष्र्णेय को प्रथम और अनिल वाष्र्णेय-वंदना वाष्र्णेय को द्वितीय व कनिष्ठ वर्ग में गोपाल राठी-मेघा राठी को प्रथम व देवेंद्र वाष्र्णेय (गोपाल धाम)-सीमा वाष्र्णेय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सम्मारोह में तीज क्वीन व तीज कपल की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। जिसमें वरिष्ठ वर्ग में अनुपम गुप्ता, कनिष्ठ वर्ग में मेघा राठी को तीज क्वीन 2024 चुना गया।
इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में वंदना गोटेवाल-हरीश वाष्र्णेय को और कनिष्ठ वर्ग में चंचल अग्रवाल-श्रीकृष्ण अग्रवाल को तीज कपल चुना गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव हरीश वाष्र्णेय व वंदना गोटेवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्य्क्ष सौरभ अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष गोपाल राठी, सह सचिव सौरभ गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा व वरिष्ठ सदस्यों ने सभी प्रांतीय पदाधिकारियों व विशिष्ट अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया।अंकुल जैन-खुशबू जैन,उषा जैन ने उत्सव में सभी आगन्तुको का टीका लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में अंर्तराष्ट्रीय उद्यमी पुरुस्कार से सम्मानित दुर्गेश गुप्ता एपेक्स, कमलेश जैन, डा. मनोज शर्मा, सतीशचंद गोयल, मूलचंद गर्ग, बीएस गर्ग, मुरारीलाल अग्रवाल, मोहित मित्तल, सुधीर जैन, जे.पी. गुप्ता, विशाल वाष्र्णेय, संजय वाष्र्णेय, महेश अग्रवाल, प्रमोद वाष्र्णेय,ऋषि बंसल, मदन मोहन वाष्र्णेय(अपना घर), दीपक अग्रवाल, डॉ.संजीव अग्रवाल, अंकित गुप्ता,मदन मोहन वाष्र्णेय, सौरभ कोठारी, जस मित्तल, आदेश बाबू, प्रतीक अग्रवाल, संजय गर्ग, आशीष अग्रवाल, शशिकांत गर्ग, सुधीर अग्रवाल, गगन जैन, मनीष मित्तल, कपिल वाष्र्णेय, आलोक गुप्ता, अमरीश माहेश्वरी, स्वतंत्र गुप्ता, शैलेश अग्रवाल,विजय अग्रवाल, आनंद गोयल आदि सदस्य सपत्नीक उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर