Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 6:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

भारत विकास परिषद प्रखर शाखा के अधिष्ठापन समारोह में शपथ ग्रहण के साथ मनाया हरियाली तीज महोत्सव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव मनीष, कोषाध्यक्ष विशाल एवं संयोजिका राधा को दिलाई शपथ


हाथरस-14 अगस्त। भारत विकास परिषद प्रखर शाखा का अधिष्ठापन समारोह व हरियाली तीज महोत्सव नयागंज सब्जी मंडी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला पर आयोजित किया गया। इस मौके पर जहां नये पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। वहीं महिलाओं द्वारा हरियाली तीज महोत्सव भारी धूमधाम से मनाते हुए विभिन्न प्रकार के गेम्स भी खेले गए।
समारोह का शुभारम्भ प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वाष्र्णेय, प्रांतीय महासचिव प्रभात वाष्र्णेय, रजनीश, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती नीलम शर्मा, प्रांतीय संगठन सचिव संजीव वाष्र्णेय एंव वैभव ने दीप प्रज्जवलित कर भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माला पहना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सत्र 2024-25 के अध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष पद की, सचिव मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा, महिला संयोजिका राधा सिंघल को शपथ प्रातीय महासचिव प्रभात वाष्र्णेय रजनीश द्वारा दिलाई गई। नवीन सदस्यों को प्रातीय संगठन सचिव संजीव वाष्र्णेय वैभव ने सभी को दीक्षा ग्रहण करायी।
कार्यक्रम उपरान्त महिला संयोजिका राधा सिंघल ने हरियाली तीज महोत्सव मे विभिन्न प्रकार के खेल, डान्स, म्यूजिक के साथ तीज गीत गाये गये। प्रत्येक महिला सदस्य द्वारा खेलों में प्रतिभागिता निभाई और सभी प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये।
इस अवसर पर प्रखर शाखा संयोजक राकेश किशोर गौड, हरीमोहन गुप्ता, राकेश अग्रवाल मैन्डू वाले, राकेश अग्रवाल छप्पर वाले, रामकुमार वाष्र्णेय, रवि गोयल, अनिल अग्रवाल घी वाले, सौरभ अग्रवाल, राकेश बंसल, अमरीश बंसल, गोवर्धनदास शर्मा, श्रीभगवान अग्रवाल, सुनील बंसल, नितिश गौड़, मनोज शर्मा, मनोज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल रेमन्ड, टिन्कू अग्रवाल सर्राफ, सतीश चन्द अग्रवाल, मनोज अग्रवाल हुन्डी, अजय मित्तल, अजय लोहिया, डा. राजीव लोचन उपाध्याय, घनश्याम सिंघल,जतिन अग्रवाल एड., प्रदीप अग्रवाल मैन्डू वाले, चन्द्रप्रकाश अपना वाले, संजय सिंघल, प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित थे। महोत्सव में भारत विकास परिषद प्रखर शाखा के अध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल द्वारा सभी का अभिनन्दन किया गया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर