Explore

Search
Close this search box.

Search

November 4, 2024 9:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

भारत को जानो प्रतियोगिता में विजेता ट्राॅफी पर किया कब्जा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत विकास परिषद संस्कार शाखा की जूनियर टीम ने प्रांतीय स्तर पर आयोजित

हाथरस-21 अक्टूबर। भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा ने प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त कर के हाथरस का नाम रोशन किया है।
ज्ञातव्य हो कि संस्कार शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रथम चरण में विभिन्न विद्यालयों के 2700 छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया था। लिखित परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर 12 विद्यालयों में जूनियर तथा सीनियर वर्ग में प्रथम आने वाली टीमों ने द्वितीय स्तर पर मौखिक प्रश्न मंच में प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण पर जूनियर वर्ग में प्रथम आने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा रोड की टीम ने प्रांतीय स्तर पर एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में आयोजित प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता के भारत दर्शन में प्रतिभाग करके पूरे प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रांतीय स्तर पर विभिन्न जनपदों से प्रतिभाग करने आयीं 11 टीमों के मध्य संस्कार शाखा के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आगरा रोड की जूनियर टीम के छात्र जय, यश अरोड़ा तथा गोविंद वर्मा ने प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों को सफलता पूर्वक पार करते हुए प्रथम स्थान पाकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया है। संस्कार शाखा की यह टीम जूनियर वर्ग में मुजफ्फरनगर में आयोजित क्षेत्रीय भारत को जानो प्रतियोगिता में ब्रज उत्तर प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगी।
टीम के साथ गए संस्कार शाखा के भारत को जानो प्रभारी डॉ.मनोज शर्मा, शाखा अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, शरद तिवारी, योगेश कुलश्रेष्ठ, रेनू चैधरी ने टीम का उत्साह वर्धन एवं मार्गदर्शन करते हुए बधाई दी। टीम की इस सफलता पर संस्कार शाखा के सभी दायित्वधारियों, सदस्यों और सरस्वती विद्या मंदिर आगरा रोड के प्रधानाचार्य, प्रबंध समिति और अध्यापकों ने टीम को बधाई देते हुए क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर