Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा के बूथ अध्यक्ष एवं समितियों का 15 से 30 तक होगा चुनाव- सतीश शर्मा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चुनाव में सक्रिय सदस्य को ही प्राथमिकता दी जाए-डीपी भारतीःचुनाव अधिकारी करायें निष्पक्ष चुनाव-शरद माहेश्वरी


हाथरस- 11 नवंबर। भाजपा जिला कार्यालय पर सगंठन पर्व 2024 के तहत सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सतीश शर्मा जिला चुनाव अधिकारी/प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं डीपी भारती जिला प्रभारी/प्रदेश मंत्री भाजपा उ.प्र. मौजूद थे तथा कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सतीश शर्मा जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति का चुनाव होना है, जिसके लिये भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मण्डल चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इसी तरह सभी शक्ति केन्द्रों हेतु शक्ति केन्द्र चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। 10 नवम्बर से लेकर 15 नवम्बर तक सभी मण्डलों की कार्यशाला होनी है, जिसके लिए दिनांक, समय और स्थान तय कर लिए जाये। सभी चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए मण्डल चुनाव अधिकारियों को दूसरी विधानसभाओं में लगाया गया है तथा सभी से आग्रह किया है कि बूथ समिति का चुनाव निष्पक्ष एंव शांति से पूर्ण हो इसकी जिम्मेदारी मण्डल चुनाव अधिकारियों की रहेगी।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीपी भारती ने कहा कि बूथ अध्यक्ष के लिये सक्रिय सदस्य होना अपेक्षित है ,किन्तु अनिवार्य नही है। प्रयास ये करना है कि सक्रिय सदस्य को ही प्राथमिकता दी जाये। जो कार्यकर्ता जिस बूथ पर रहता है उसी बूथ का बूथ अध्यक्ष बनेगा। बूथ समिति में महिलाओं को भी प्राथमिकता देनी है एवं सभी वर्गों को समायोजित करना है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कार्यशाला में अतिथियों एंव पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी चुनाव अधिकारियों से शीर्ष नेतृत्व की इच्छानुसार निष्पक्ष चुनाव कराने का अनुरोध किया एवं समय से चुनाव सम्पन्न कराकर सभी चुनाव सामग्री को जिला कार्यालय पर 30 नवम्बर तक जमा कराने हेतु आग्रह किया। कार्याशाला का संचालन रूपेश उपाध्याय जिला महामंत्री ने किया।
कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, रामवीर सिंह भैयाजी, डौली माहौर, रामवीर सिंह परमार, हरीशंकर राना,भीकम सिंह चैहान, विष्णु बघेल, हर्षकांत कुशवाहा, सचेन्द्र कुशवाहा, डा. एसपीएस चैहान, अनिल सिसौदिया, हरीश सेंगर, गौरव आर्य, बृजेश चैहान, प्रेम सिंह कुशवाहा, प्रमोद सेंगर, राजेन्द्र चैधरी, सुनील गौतम, पंकज गुप्ता, सुनीता वर्मा, मूलचंद वाष्र्णेय, शिवदेव दीक्षित, नीरेश कुमार, अनिल पारासर, तपन जौहर, मुकुल गुप्ता, दीपक उपाध्याय, सचिन दीक्षित, हम्बीर सिंह, राजेन्द्र धाकरे, जीतेन्द्र राजपूत, राकेश अनाडी, भोला चैधरी, योगेश कुमार, महेश वर्मा, प्रवेश परमार, मोहन पंडित, सोमेश सोलंकी, रजत चैधरी, डा.हरिकुमार, अंकुर सिसौदिया, प्रवीन कुमार, गिरीश सेंगर, सूरज शाह, प्रमोद मदनावत, अर्चित गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर