हाथरस-27 अगस्त। ठाकुर कन्हैयालाल जी महाराज मन्दिर रुई की मंडी पर चल रही श्रीमद भागवत कथा सप्ताह में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रमुख समाजसेवी डॉ. विकास शर्मा फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा पं. मदन मोहन गौड़ शामिल हुए और उन्होंने आचार्य पं. श्रवण कुमार भारद्वाज का स्वागत व सम्मान किया एवं ठाकुर कन्हैयालाल जी मंदिर महोत्सव समिति द्वारा डॉ. विकास शर्मा एवं पं.मदन मोहन गौड का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अतुल आंधीवाल एड. द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पवन पौरूष, महामंत्री राजकुमार वर्मा, रमेशचंद्र ब्रह्मचारी, रिंकू अग्रवाल, पवन तेल वाले, आलोक सर्राफ, राजू बौहरे, अनिल बौहरे, देवेश कौशिक, अमित पौरूष, शरद वर्मा, बांकेबिहारी, गौरव मोबाइल वाले, किशनलाल वर्मा, गगन शर्मा, विजयपाल वर्मा, कन्हैयालाल, पवन सारस्वत, नंदू बौहरे, राजकुमार टोंड वाले, अरविंद सोनी, सुभाषचंद्र वर्मा, संजीव वर्मा आदि पदाधिकारी व भक्तगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
भागवत महोत्सव में डा. विकास एवं मदन मोहन गौड का जोरदार स्वागत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email