Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 12:36 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

भव्य फूल बंगला, अलौकिक 56 भोग एवं भजन संध्या के साथ गड्ढेश्वर महादेव उत्सव संपन्न

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दर्शन को उमड़ा अपार जनसमूह: हुआ प्रसादी वितरण


हाथरस-3 अगस्त। शहर के बीएच मिल रोड स्थित बाबा गड्ढेश्वर महादेव के वार्षिकोत्सव पर दूसरे दिन भी भक्ति की बयार बही। मंगला आरती, भव्य फूलबंगला और भक्ति संगीत, नृत्य और गायन की त्रिवेणी ने ब्रज की द्वार देहरी के लिए उत्सव को यादगार बना दिया। महोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही।
शहर के बीएच मिल रोड स्थित प्राचीन मंदिर श्री गड्ढेश्वर महादेव के दो दिनी उत्सव की शुरुआत मंगला आरती से हुई। इसके बाद बाबा के भव्य फूल बंगला सजाये गये। वहीं भजन संध्या में ब्रज धाम गोवर्धन से पधारे सनातनी कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि माहौल को पूरी तरह सनातन संस्कृति का चोला पहना दिया। नृत्य, गायन और सनातनी स्वर लहरियों की प्रस्तुति ने भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में आरंभ से अंत तक भक्तों पर भक्ति का खुमार चढ़ा रहा। हालात यह थे कि भक्तों की भीड़ तो बढ़ रही थी, लेकिन संख्या बल कम लेने का नाम नहीं ले रही थी, लेकिन व्यवस्था में लगे भक्तों ने अंत तक व्यवस्थाओं को संभाले रखा।
मदिर प्रांगण से बाबा महाकाल पालकी नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। जिसमें पूजा,आरती व दीप प्रज्वलन कर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पालिकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। सावन महोत्सव गड्डेश्वर महादेव का यह तृतीय महा आयोजन था। जिसमे प्रातः रुद्र अभिषेक तथा सायं नगर भ्रमण था। जो नगर के मुख्य मुख्य बाजारों से होता हुआ रात्रि में मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। इस मौके पर अलौकिक फूल बंगला,छप्पन भोग तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया।इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा का स्थानीय लोगो ने जोशीला स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा के साथ साथ संरक्षक पोद्दार परिवार,संयोजक गौरव सिंघल,धर्मांशु ,शिवांग,नलिनी, अरुण पोद्दार, मनोज अग्रवाल तेल वाले, बौ. देवेश कौशिक, छवि वार्ष्णेय, कर्ण सिंह एडवोकेट, सुशील कुमार, पं. प्रमोद कुमार, कान्हा वार्ष्णेय, दिलीप कुमार चैधरी, रॉबिन, मगन पोद्दार, हनी कुमार, चेतन पंडित, सुशील कांटे वालों के अलावा मंदिर सेवाकारी राजेश कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर