सिकन्द्राराऊ- 11 सितम्बर। कस्बा व क्षेत्र में आज तड़के से हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित नजर आया । दोपहर को झमाझम बरसात से कस्बा की पुरानी तहसील रोड स्थित एक हलवाई की दुकान की छत भरभराकर गिर गई । जिसकी चपेट में आकर तीन युवक चुटैल हो गए । हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई । आनन फानन में दुकान स्वामी ने दुकान से भाग कर अपनी जान बचाई ।। क्षेत्र में आज सुबह चार बजे से हो रही झमाझम बरसात से जन मानस में त्राहि त्राहि मच गई है । बरसात होने से लोग खासे परेशान नजर आए । दोपहर करीब दो बजे हुई मूसलाधार बरसात के चलते पुरानी तहसील रोड स्थित लाईक सिंह यादव दूधिया की दुकान की छत अचानक तेज आवाज के साथ गिर पड़ी । जिसके मलबे में दबकर तीन युवक चुटैल हो गए । दुकान की छत गिरने की आवाज सुनकर आस पास के लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई । लोगो ने मलवे से तीनो युवकों को बाहर निकाला । गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई गम्भीर चोट नहीं आई । दुकान की छत के गिरने के आवाज से अफरा तफरी मच गई ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
भरभराकर गिरी हलवाई की दुकान की छत:3 युवकचुटैल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email