हाथरस-27 सितंबर। पूरे देश और दुनिया में करोडों दिलों की धड़कन एवं भजन सम्राट रामकुमार लक्खा उर्फ जूनियर लक्खा के हाथरस आगमन पर व्यापार मंडल युवा जिलाध्यक्ष एवं रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र वाष्र्णेय के प्रतिष्ठान पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
अपने स्वागत एवं सम्मान से प्रभावित होकर भजन सम्राट रामकुमार लक्खा ने कहा कि अभी 12 सितंबर को श्री कैला देवी करोली राजस्थान में रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन का जो कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसमें अध्यक्ष सुरेन्द्र वाष्र्णेय ने मुझको बुलाया था और उसमें मां भगवती की असीम कृपा बरसी थी। जिससे प्रभावित होकर मैं हाथरस आगमन पर उनसे मिलने उनके प्रतिष्ठान पर आया हूं और यहां आकर मुझे अपने पन का एहसास हो रहा है। इस दौरान भजन सम्राट लक्खा को हाथरस की प्रसिद्ध रबड़ी खिलाई गई, जिसकी उन्होंने बहुत तारीफ की।
स्वागत करने वालों में सुरेन्द्र वाष्र्णेय, नंदकिशोर गर्ग, श्याम सुंदर गोयल, सत्यनारायण गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, संजय गुप्ता, विकास गर्ग, डॉ. मोहित गर्ग, गजाधर अग्रवाल, दीपक भगवान, हर्षित वाष्र्णेय, विजय अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
भजन सम्राट लक्खा का रेडीमेड व्यापारियों ने किया स्वागत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email