Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

भगत सिंह ने विदेशी हुकूमत को घुटने पर लाने का काम किया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-30 सितम्बर। मेंडू रोड स्थित दा कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में अतुलित बलिदानों से माँ भारती को आजाद कराने वाले शहादत की मिसाल शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उनके छवि चित्र पर ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय व प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा दोनों ने पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई। इस अवसर पर रामेश्वर उपाध्याय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद-ए आजम भगत सिंह की जयंती है। महान क्रांतिकारी भगत सिंह का व्यक्तित्व और उनके ओजस्वी विचार आज भी हमारे जेहन में जिंदा हैं और उनकी प्रेरणादायी सोच युवाओं को प्रेरणा दे रही है। भगत सिंह जी ने जहां एक ओर अपनी देशभक्ति से विदेशी हुकूमत को घुटने पर लाने का काम किया, वहीं दूसरी ओर अपने विचारों से स्वतंत्रता के संघर्ष में अलग-अलग बंटे भारत को एक करने का काम किया। उनके विचारों से पूरे भारत में स्वाधीनता की लहर और तेज हो गयी। उनके जीने के तरीके और विचारों से आज भी हर भारतीय प्रेरणा लेता है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर