हाथरस-30 सितम्बर। मेंडू रोड स्थित दा कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में अतुलित बलिदानों से माँ भारती को आजाद कराने वाले शहादत की मिसाल शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उनके छवि चित्र पर ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय व प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा दोनों ने पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई। इस अवसर पर रामेश्वर उपाध्याय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद-ए आजम भगत सिंह की जयंती है। महान क्रांतिकारी भगत सिंह का व्यक्तित्व और उनके ओजस्वी विचार आज भी हमारे जेहन में जिंदा हैं और उनकी प्रेरणादायी सोच युवाओं को प्रेरणा दे रही है। भगत सिंह जी ने जहां एक ओर अपनी देशभक्ति से विदेशी हुकूमत को घुटने पर लाने का काम किया, वहीं दूसरी ओर अपने विचारों से स्वतंत्रता के संघर्ष में अलग-अलग बंटे भारत को एक करने का काम किया। उनके विचारों से पूरे भारत में स्वाधीनता की लहर और तेज हो गयी। उनके जीने के तरीके और विचारों से आज भी हर भारतीय प्रेरणा लेता है।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
भगत सिंह ने विदेशी हुकूमत को घुटने पर लाने का काम किया
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email