Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 10:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ब्राह्मण समाज धर्मशाला हेतु विप्र बन्धु भूमि तलाश कर दें सुझाव – मदन मोहन गौड

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-8 जून। श्री ब्राह्मण महासभा द्वारा होली के त्यौहार से पूर्व आयोजित होली मिलन समारोह में ब्राह्मण समाज की धर्मशाला को लेकर किए गए विचार विमर्श व मंथन करने के बाद ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष द्वारा धर्मशाला हेतु मांगे गये सुझाव व भूमि की तलाश के सम्बंध में सुझाव अभी तक नहीं मिले हैं।
उक्त संबंध में श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. मदन मोहन गौड़ एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्री ब्राह्मण महासभा के बैनर तले होली के त्यौहार से पूर्व होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें ब्राह्मण समाज की धर्मशाला हेतु सभी विप्र बन्धुओं द्वारा विचार विमर्श एंव मंथन किया गया और सभी विप्र बन्धुओं से एक माह में जगह (भूमि) बताने हेतु कहा गया था। साथ ही सुझाव भी मांगे गए थे। लेकिन अभी तक ना तो किसी भी विप्र बन्धु का सुझाव मिला और ना ही कोई उचित जगह (भूमि) हेतु स्थान बताया गया है।
श्री ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पं. मदन मोहन गौड़ एडवोकेट ने कहा है कि विप्र बंधु भूमि का चिन्हीकरण एवं उसकी कीमत व स्थान विवाद रहित हो को चिन्हित कर अवगत कराने हेतु उन्हें पत्र या उनके मोबाइल आदि के माध्यम से सूचना दे सकते हैं। जिससे कि उस पर विचार किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी विप्र बंधु के पास भूमि को लेकर कोई जानकारी या प्रस्ताव हो तो वह अवगत करायें, जिससे कि आगामी रूपरेखा तय कर भव्य धर्मशाला के निर्माण कार्य को समाज के सहयोग से आगे बढ़ाया जा सके।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर