हाथरस-13 अगस्त। श्री ब्राह्मण महासभा की आवश्यक बैठक श्री बालाजी एस्टेट मीतई पर श्री ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पं. मदन मोहन गौड की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन पं. बृजेश वशिष्ठ ने किया। बैठक में ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज मेला में लगने वाले श्री ब्राह्मण शिविर के संयोजक नियुक्त होने के लिए चर्चा की गई।
बैठक में विप्र बंधुओ में से मुख्य संयोजक पं. सुभाष उपाध्याय ने शिविर संयोजक के लिए पं. गोपाल शर्मा निवासी मीतई के नाम का प्रस्ताव किया। जिसका बैठक में समस्त विप्र बंधुआंे ने समर्थन किया व शिविर सह संयोजक के लिए परशुराम शोभायात्रा संयोजक सचिन गौड ने पं. विवेक कौशिक निवासी गिजरौली के नाम का प्रस्ताव किया। जिसका भी समस्त विप्र बंधुओ ने सर्व सहमति से समर्थन किया।
बैठक के अंत में श्री ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पं. मदन मोहन गौड ने पं. गोपाल शर्मा को शिविर संयोजक के रूप में एवं विवेक कौशिक को शिविर सह संयोजक के रूप में मनोनीत करने की घोषणा की। नवनिर्वाचित शिविर संयोजक पं. गोपाल शर्मा ने बैठक में सभी विप्र बंधुओं को विश्वास दिलाया कि वह अपनी पूरी टीम के साथ शिविर को भव्य बनाने एवं समस्त विप्रजनों के सम्मान का पूर्ण प्रयास करेंगे। शिविर में परंपरागत रूप से दिन एवं रात्रि के सभी कार्यक्रम पूर्व की भांति आयोजित करने का प्रयास करेंगे। सभी विप्र बंधुओं ने शिविर संयोजक एवं शिविर सह संयोजक का माल्यार्पण एवं पटका पहनाकर सम्मान किया।
बैठक में ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष शरद उपाध्याय नंदा, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ, जिला संरक्षक अरविंद वशिष्ठ एडवोकेट, संयोजक बालकिशन शर्मा बालो गुरु, सचिन गौड, पं. नरेंद्र तिवारी, पं. रामकुमार शर्मा, पं. प्रदीप गौतम, पं. लव कौशिक, पं. ज्ञानेंद्र मोहन दीक्षित, पं. हरीश तिवारी, विक्कू पंडित, पं. नारायण भारद्वाज, पं. मोहित शर्मा, पं. धर्मेंद्र शर्मा, पं. कैलाश भारद्वाज, पं. मनीष भारद्वाज, पं. गिरिराज किशोर शर्मा आदि विप्र बंधु उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
ब्राह्मण शिविर के गोपाल शर्मा संयोजक व विवेक कौशिक सहसंयोजक चुनेःजोरदार स्वागत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email