हाथरस-7 सितम्बर। रक्तदान खुशियों का दान जरूरतमंद को जीवन दान, पारिवारिक उत्सव बन रहे है सामाजिक सरोकार के उत्सव। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स की रक्तदान की मुहिम से प्रेरित होकर अपने बेटे के 22 वें जन्मदिन पर माता पिता ने रक्तदान कर समाज को उत्कृष्ट संदेश दिया है।
एक माता-पिता ने अपने बेटे आयुष्मान के 22 वें जन्मदिन पर माँ पूजा शर्मा व पिता राजेश शर्मा ने रक्तदान करते हुए कहा कि हम एडीएचआर की रक्तदान की मुहिम से बहुत प्रभावित है और इन्हीं की प्रेरणा से पिछले कई वर्षों से बेटे के जन्मदिन पर रक्तदान अवश्य करते हैं। जैसे हम उत्सव मनाना नहीं भूलते, उसी प्रकार आज के दिन रक्तदान करना प्राथमिकता में रहता है। हमने रक्तदान की मुहिम के लिए समर्पित रहने वाले छोटे भाई प्रवीन वाष्र्णेय से सम्पर्क किया और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान करने की मंशा प्रगट की। प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आप अपने बच्चे के जन्मदिन पर हर वर्ष रक्तदान करते है। रक्तदान करने वाले माता पिता पूजा शर्मा व राजेश शर्मा ने कहा कि रक्तदान से अपने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ दूसरों को भी लाभ होता है। अपने जीवन की खुशियों को दूसरों के जीवन में खुशियां लाकर मनाने का मौका यदाकदा ही मिलता है। एडीएचआर के ऐसे कार्यो से ही प्रेरणा ली है।
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा कि बडे भाई राजेश शर्मा व भाभी पूजा शर्मा ने सुबह ही फोन कर रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए कहा तो लगा कि एडीएचआर की मुहिम रंग ला रही है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। बेटे की तरक्की और दीर्घायु की शुभकामनाओं एवं जीवन की खुशहाली के लिए रक्तदान करने वाले माता पिता को ठाकुर जी का छवि चित्र देकर व बेटे को जन्मदिन की बधाइयां दी।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
बेटे के जन्मदिन पर माता-पिता ने किया रक्तदानःखुशी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email