हाथरस-2 सितम्बर। शहर के नगला बेलनशाह पर माहौर धर्मशाला में कोरी समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें हर साल की भांति इस बार भी आगामी 19 सितम्बर को श्री दाऊजी मेला में होने वाले विशाल बुनकर सम्मेलन पर समाज के प्रमुख लोगों द्वारा सम्मेलन को और विशाल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे।
बैठक में अखिल भारतीय कोरी/कोली समाज के राष्ट्रीय सदस्य बासुदेव माहौर ने सभी कोरी समाज के लोगों से एकजुट होकर सम्मेलन को और भव्य बनाने की अपील की। संयोजक नानकचन्द माहौर ने कहा कि सम्मेलन में समाज के बुजुर्गों का सम्मान, महिलाओं, मेधावी छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर सभासद सूरज माहौर, पूर्व सभासद रमन माहौर, बासुदेव माहौर, दीपक माहौर, हरिश्चंद माहौर, सतीश माहौर, भोलाशंकर माहौर, रमेश चन्द माहौर, हरिओम माहौर, राधेश्याम माहौर, रवि माहौर, विक्रम सिंह माहौर, रघुवीर माहौर, सन्तोष माहौर, धर्मवीर माहौर, श्यामलाल माहौर, विक्रम सिंह माहौर लक्ष्मीनारायन माहौर, राधेश्याम माहौर, खजान सिंह माहौर, बुद्धसेन माहौर आदि दर्जनों समाज के लोग उपस्थित थे। बैठक का सफल संचालन मूलचन्द माहौर ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
बुनकर सम्मेलन को ऐतिहासिक व विशाल बनाने का लिया संकल्प
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email