Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 9:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बुखार से पीड़ित वृद्ध की मौत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-26 अक्टूबर। जनपद में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज बुखार से 65 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई, जिससे पिछले एक सप्ताह में बुखार से हुई मौतों की संख्या आठ हो गई है। इसी बीच डेंगू के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और अब तक 35 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।
बताया जाता है वायरल बुखार के चलते मौहल्ला सीयल निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी में आज 500 से ज्यादा मरीज बुखार के इलाज के लिए पहुंचे।जबकि प्राइवेट अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि डेंगू से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
जिला मलेरिया अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सभी डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं। कल दो नए डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बुखार और डेंगू के मरीजों की देखभाल कर रही है और जहां भी सूचना मिल रही है, वहां त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर