सादाबाद-17 मई। कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिसावर स्थित एक घर से दिनदहाडे चोरी की घटना करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी किये हुए 5 हजार रूपये नगद बरामद किये हैं।
ज्ञात रहे कि कल कस्बा बिसावर के मोहल्ला पश्चिमी निवासी रूप सिंह द्वारा कोतवाली पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि कल वह व उसकी पत्नी काम पर गये थे और दिनदहाड़े करीब दोपहर 3 बजे से 5 बजे के मध्य आरोपी प्रेम सिंह उर्फ पप्पू घर का ताला तोडकर 55 सौ रूपये चोरी कर ले गया। पुलिस द्वारा उक्त संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना करने वाले चोर की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा उक्त घर से चोरी की घटना करने वाले 1 चोर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी किये हुए 5 हजार रूपये नगद बरामद हुए है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिर चोर प्रेम सिंह उर्फ पप्पू पुत्र रामवीर सिंह निवासी नई बस्ती विसावर द्वारा पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि वह पीडित के परिवार मे से है तथा मजदूरी करता है । काफी दिनों से उसको मजदूरी नही मिली थी, इसलिए उसको पैसो की जरूरत थी । वह कल उनके घर उनसे रूपये उधार लेने के लिए उसके घर गया था, लेकिन घर पर ताला लगा होने के कारण मौका पाकर उसने ताला तोडकर घर से 55 सौ रूपये चोरी कर लिये थे। जिसमें से 500 रूपये उसने शराब में खर्च कर लिये । गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार मय टीम शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
बिसावर में दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासाःचोर दबोचा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email