बिजली जाने पर उपभोक्ताओं को परेशानियों का करना पड़ता है सामना
सिकंद्राराऊ-22 अगस्त। कासगंज रोड स्थित बिजली घर पर बिल जमा करने वाले कार्यालय में इनवर्टर की सुविधा न होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कार्यालय की बिजली जाने के बाद बिजली के बिल जमा नहीं हो पाते है। कार्यालय के अंदर दर्जनों बैटरियां खराब पड़ी हुई है।
बतादें कि कस्बा के बिजली घर पर बिल जमा करने वाले कार्यालय में इनवर्टर की कोई व्यवस्था नहीं है । जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कार्यालय की बिजली जाने पर कार्यालय में लगा कंप्यूटर भी इनवर्टर के अभाव में बंद हो जाता है । जिस कारण उपभोक्ताओं के बिल भी जमा नहीं हो पाते है। बिजली के आने के बाद ही उपभोक्ताओं के बिल जमा हो पाते हैं। कार्यालय में इनवर्टर न होने पर उपभोक्ताओं को काफी देर तक बिजली के आने का इंतजार करना पड़ता है। इस गंभीर समस्या की ओर विभाग के आलाधिकारियों का ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा है। कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने बताया कि कार्यालय में दर्जनों बैटरियां काफी समय से खराब पड़ी हुई है। किंतु अधिकारियों द्वारा अभी तक नई बैटरी की कोई सुविधा प्रदान नहीं की है। जिसके कारण बिजली जाने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।