Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बारिश से हुआ जलभराव: फसलें डूबी: ग्रामीणों ने लगाया जाम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकन्द्राराऊ-20 सितंबर । तहसील क्षेत्र में लगातार हुई बारिश से जलभराव हो जाने से परेशान ग्रामीणों ने आज जरेरा पर कई गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने गांवों में जलभराव को लेकर रोड पर जाम लगा दिया और जमकर हायतौबा की तथा जाम की सूचना पाकर मौके पर अधिकारी पॅहुच गये।। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। हसायन और सिकंद्राराऊ क्षेत्र के कई गांवों, जैसे जरेरा, सराय, बरसामई और नगला डांडा में जलभराव ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है और कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोग परेशान हैं।।
उक्त स्थिति को लेकर आज सैकड़ों लोगों ने जलेसर-सिकंदराराऊ रोड पर जाम लगा दिया। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने सड़क पर बैठकर पेड़ और अन्य सामग्री रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। जाम की वजह से कई वाहन भी फंस गए।। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जलभराव को जल्द ही दूर किया जाएगा। आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी जाम खोलने को राजी हो गए और इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर