Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 9:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाजारों से हटवाये अवैध अतिक्रमण: गौवंश पकड़े

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-29 मई। नगर पालिका प्रशासन एंव यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से आज भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।
नगर पालिका टीम एवं यातायात टीम के साथ कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत घंटाघर आदि बाजारों मे सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही सभी दुकानदारों व्यापारीगणों को अतिक्रमण न करने हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त लोगो से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा बताया गया कि अवैध अतिक्रमण की वजह से आम-जन को आने-जाने मंे काफी असुविधा/परेशानी का सामना करना पडता है तथा यातायात संबंधी दुर्घटना भी घटित हो सकती है। सभी अपनी-अपनी दुकानो/प्रतिष्ठानो के सामने किये गये अवैध अतिक्रमण को हटा ले।
साथ ही नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा आवारा गोवंशों को भी पकड़ने का अभियान चलाया गया और उन्हें पकड़कर नगर पालिका की गौशाला भिजवाया गया।
अभियान में नगर पालिका टीम की ओर से रामकिशोर वर्मा, यशुराज शर्मा, अमित कुमार, दिनेश गुप्ता तथा यातायात पुलिस व कोतवाली पुलिस शामिल थी।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर