Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 9:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाघऊ में पशु आरोग्य मेला का ब्लाॅक प्रमुख ने किया शुभारंभ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 7 अक्टूबर। पशु पालन विभाग द्वारा विकास खण्ड हाथरस क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पँचायत बाघऊ में आज पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विकास खण्ड की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पूनम पांडेय द्वारा गौ पूजन व गौमाता को माल्यार्पण कर एवं गौमाता को गुड़ खिलाकर व सरस्वती माता की पूजा आराधना, माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के बाद आरोग्य शिविर की शुरुआत की गई।
ब्लॉक प्रमुख पूनम पाँण्डेय द्वारा पशुपालकों को गाय पालने के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं पशु पालकों को दूध पीकर अपने गोवंश को ना छोड़ने की अपील की।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालकों को सहभागिता योजना के अंतर्गत गौशाला से गाय पालन के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं विभागीय योजनाओं का भरपूर फायदा उठाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया।
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कलवारी सदर डा. सुधीर कुमार डवास द्वारा पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण एवं विभिन्न रोगों से बचाव हेतु जानकारी पशु पालको को दी ।
शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डा. गोपाल सिंह द्वारा पशु पालकों को पशुओं के बीमा कराने तथा सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी पशु पालकों को दी। डा.सतीश कुमार यादव नौडल अधिकारी ने पशुपालकों को विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा वर्गीकृत बीर्य के द्वारा अपने पशुओं को गर्भित कराने हेतु पशु पालकों को अवगत कराया तथा पशुओं में बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बधिया करण, बांझपन आदि की जानकारी के साथ, डॉ.कैलाशचंद्र लोधी पशु चिकित्सा अधिकारी मुरसान द्वारा चारा बीज एवं पशुओं के संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी पशुपालकों को दी तथा जनता से अपील की यदि पशु पालन विभाग द्वारा अधिकृत कोई टीकाकरण हेतु टीम आती हैं तो उसका पूर्ण सहयोग करे तथा समय से अपने पशुओं को टीकाकरण कराये तथा शिविर मे रोगग्रस्त पशुओं का उपचार किया गया तथा शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी हरबंश वशिष्ठ, अनिल कुमार शर्मा, भागीरथ, मीनू पाठक, ज्योति कुमारी के साथ साथ विभागीय पैरावेट विपिन कुमार शर्मा, ललित शर्मा, अजनेश अग्निहोत्री, यतेन्द्र कुमार, चेतन यादव, मुनेश कुमार, कृष्ण कुमार, अशलम, अँकित यादव, अशोक कुमार शर्मा, प्रधान तारावती, सत्यवीर सिंह, रमेशचंद्र शर्मा, गुलाब सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बच्चू सिंह, कान्तीप्रसाद, विजेन्द्र सिंह, गोविंद, प्रेम कुमार, विष्णु शर्मा, सँजय, राजवीर सिंह, वनवारी लाल आदि गांववासी उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर