हाथरस-29 मई। अपना घर आश्रम मानव सेवा का वह पावन तीर्थ स्थल है जहां मानव को प्रभु स्वरूप में मानकर सेवा की जाती है यहां किसी भी आश्रयहीन, असहाय, लावारिस, बीमार को सेवा एवं संसाधनों के अभाव में वेदनादायक पीड़ा एवं असामयिक मृत्यु का शिकार होने से बचा सकें इसी परिकल्पना को साकार करने हेतु विभिन्न सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थानों से लाकर आश्रयहीन, असहाय, लावारिस, बीमार एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रभु स्वरूपों को सेवा एवं उपचार हेतु भर्ती किया जाता है वर्तमान में अपना घर आश्रम हाथरस में 73 प्रभु स्वरूप सेवाएं ले रहे हैं।
इन सभी प्रभु स्वरूपों की भोजन, वस्त्र, चिकित्सा, आवास इत्यादि दैनिक आवश्यकताओं की चिट्ठी प्रतिदिन ठाकुर जी को आश्रम कार्यालय में लिखी जाती है मानना है कि ठाकुर की विभिन्न मानव स्वरूपों में आकर उन आवश्यकताओं को पूरा करते हैं यहां सेवा को पूजा एवं मानव सेवा को माधव सेवा माना जाता है सेवा को उपकार नहीं दायित्व समझा जाता है। अपना घर आश्रम परिवार ऐसे आश्रयहीन असहाय लाचार प्रभु स्वरूप पीड़ितों को निस्वार्थ अपनाता है जो जीवन के अंतिम पड़ाव में सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर पड़े वेदनादायक अंतिम कष्टों को झेलते हुए जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे होते हैं किसी भी प्रभु स्वरूप को संसाधनों के अभाव में दम तोड़ने से बचाया जा सके।
इसी क्रम में राजकीय जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा अपना घर आश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर आश्रम में रह रहे प्रभुजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई वह आवश्यक दवाइयां बीमार प्रभु जी को दी गई व रक्त परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता संस्थापक मदनलाल वाष्र्णेय, सचिव दिलीप पोद्दार एड., कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं चैधरी सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
बागला अस्पताल द्वारा अपना घर आश्रम में असहाय लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email